सीमावर्ती जिले बाड़मेर में गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उतरलाई ओवरब्रिज पर सवारियों से भरी निजी बस और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस में बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मचा हड़कंप, मौके पर जुटी भीड़
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों से तेज आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में स्कॉर्पियो के एयरबैग खुल जाने से दोनों यात्रियों की जान बच गई, अन्यथा टक्कर के बाद स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
रीको थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि निजी बस बाड़मेर से कोटा की ओर जा रही थी, जबकि स्कॉर्पियो जोधपुर से बाड़मेर की तरफ आ रही थी। उतरलाई ओवरब्रिज पर अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जोधपुर में पेंट्स की दुकान-गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत; पांच दमकल गाड़ियां मौके पर जुटीं
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में ओवरटेक करते समय नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया, ताकि यातायात सुचारू किया जा सके। हादसे के सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद लगाया जाएगा।
मामूली रूप से घायल यात्रियों का हुआ इलाज
बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं, स्कॉर्पियो में घायल दोनों लोगों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच?