{"_id":"68f0da79b00ea5aaa00ca3db","slug":"video-meeting-of-haryana-school-teachers-association-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर: हजारों शिक्षकों के पद खाली, ऑनलाइन डायरी व गैर-शैक्षणिक बोझ से अध्यापन प्रभावित: राज्य उपप्रधान राकेश धनखड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर: हजारों शिक्षकों के पद खाली, ऑनलाइन डायरी व गैर-शैक्षणिक बोझ से अध्यापन प्रभावित: राज्य उपप्रधान राकेश धनखड़
राज्य उपप्रधान राकेश धनखड़, पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी, जिला प्रधान संजय कम्बोज, जिला सचिव दिनेश तंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ के हज़ारों पद खाली पड़े हैं। यमुनानगर जिले में भी प्रथमिक शिक्षकों के लगभग 700 पदों के साथ सभी वर्गों के एक हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। बहुत से विद्यालयों में एक भी अध्यापक नहीं है। एकल अध्यापक विद्यालय की संख्या का आंकड़ा भी सैकड़ा पार है उपर से गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। शिक्षा को लेकर जितनी भी नीतियां बनी हैं सभी ने अध्यापन को विशेष कार्य का दर्जा देते हुए अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य ना लेने के सिफारिश की है परंतु व्यवहार में इसका उल्ट ही हो रहा है। कभी बीएलओ, परिवार पहचान पत्र कार्य तो कभी उल्लास कभी अलग तरह के एप्पस डाउनलोड करवाकर अध्यापकों को कक्षा कक्ष से दूर किया जा रहा है। उसके बाद ऑनलाइन लाइन डायरी जिससे शिक्षण की गुणवत्ता का कोई सीधा सम्बंध नहीं है, ब्लकि इसको लिखने में समय की ही बर्बादी होगी, शिक्षण कार्य का समय कम होगा, ऑनलाइन डायरी लिखने के लिए बाध्य किया जा रहा जिसका पहले भी राज्यभर के शिक्षक विरोध कर चुके हैं। ऑनलाइन ट्रांसफर के नाम पर फाइल फाइल का खेल खेला जा रहा है अध्यापकों के कार्यालय से जुड़े कार्यों एसीपी, मेडिकल, सी सी एल इत्यादि कार्यों को अकारण ही रोका जा रहा है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव ने सार्वजनिक शिक्षा को बचाने की माँगों का समर्थन करते हुए अध्यापकों को संबोधित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।