सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The weather has taken a turn for the worse; the biting cold will persist for four days

Yamuna Nagar News: मौसम ने मारी पलटी, चार दिन तक सताएगी ठिठुरन वाली सर्दी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sun, 01 Feb 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
The weather has taken a turn for the worse; the biting cold will persist for four days
पुराने सहारनपुर रोड पर सुबह नौ बजे कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जगाधरी। बारिश के बाद जिले के मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। शनिवार को एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। लोगों के दिन की शुरुआत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई। कोहरे का का असर सुबह 11 बजे तक देखने को मिला।
दिन ढलने के बाद बर्फीली हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता बाधित रही, जिसका असर सड़क यातायात पर देखने को मिला। इस दौरान नेशनल हाईवे व अन्य सड़कों पर वाहन की रफ्तार पर लगाम लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

सड़कों पर वाहन कछुआ गति से चलते नजर आए। हालात ऐसे रहे कि दो किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को आधे से पौना घंटा लग गया। शहर में भी कोहरा का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह दस बजे घना कोहरा रहा।
इसके बाद चली हवा से कोहरा छंटने लगा, लेकिन इसका असर 12 बजे तक दिखा। वहीं दूसरी तरफ धूप न निकलने के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली। इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
सर्दी का आलम ऐसा रहा कि सुबह 10 बजे तापमान मात्र सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ दस किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बर्फीली हवा चली। हवा के कारण ठिठुरन बनी रही और दिन ढलने के बाद लोगों की कंपकंपी छूटी। दोपहर करीब डेढ़ बजे मौसम साफ हुआ और धूप निकली। धूप ने लोगों को सर्दी से काफी राहत दी।
धूप निकलने के साथ तापमान में वृद्धि हुई। परंतु दिन ढलने के साथ सर्द हवा ने लोगों को खूब सताया। इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला। लोग जल्दी घरों में दुबक गए, जिससे शहर की सड़कों व बाजारों की उपस्थिति बेहद कम नजर आई। कारोबारी भी जल्दी दुकानें बंद करके घर लौट गए।दूसरी तरफ मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जताई है। बारिश से सर्दी में और इजाफा होगा।
इस दौरान अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान दिया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके बाद सोमवार को बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। वहीं मंगलवार को साफ रहेगा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।

पुराने सहारनपुर रोड पर सुबह नौ बजे कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद

पुराने सहारनपुर रोड पर सुबह नौ बजे कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद

पुराने सहारनपुर रोड पर सुबह नौ बजे कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद

पुराने सहारनपुर रोड पर सुबह नौ बजे कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed