Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Barmer News
›
Barmer News: After Ritu Banawat’s protest, administration withdraws award from deepfake video accused case
{"_id":"697ba1305f70e7e44502dc86","slug":"following-mla-ritu-banawats-displeasure-the-barmer-administration-withdrew-the-honor-bestowed-upon-dinesh-manju-barmer-news-c-1-1-noi1403-3894602-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Barmer News: ऋतु बनावत की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन का फैसला, डीपफेक वीडियो के आरोपी से सम्मान वापस लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: ऋतु बनावत की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन का फैसला, डीपफेक वीडियो के आरोपी से सम्मान वापस लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Fri, 30 Jan 2026 08:14 AM IST
Link Copied
जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बयाना विधायक ऋतु बनावत के डीपफेक वीडियो मामले मुख्य दोषी को सम्मानित किए जाने का मामला चर्चा में आने के बाद गुरुवार को बाड़मेर जिला प्रशासन ने दिनेश मांजू से जिला स्तरीय अवॉर्ड वापस ले लिया है।
विधायक ऋतु बनावत ने राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत ने अपने साथ हुए डीपफेक वीडियो मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले के दोषी दिनेश मांजू को बाड़मेर में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर खासी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में एफआईआर में जिस मुख्य अभियुक्त दिनेश मांजू का नाम है , उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने दिनेश मांजू को सम्मानित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को बाड़मेर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस व्यक्ति पर एक महिला विधायक का डीपफेक वीडियो बनाने और उसे बदनाम करने का आरोप है, उसे किसकी सिफारिश पर सम्मानित किया गया।
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने के लिए दिनेश मांजू का आवेदन प्राप्त हुआ था। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर उसको सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि मांजू के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिलने पर यह पुरस्कार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समिति के समक्ष मांजू के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज होने संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को बाडमेर के आदर्श स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित गया था। इस दौरान राज्य मंत्री के.के विश्नोई , जिला कलेक्टर टीना डाबी , एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौजूद थे।
डीपफेक वीडियो प्रकरण के मुख्य आरोपी का सम्मान- फोटो : credit
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।