बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सवारियों से भरी बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार एक ही परिवार के 26 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।
मालण माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे सवार
जानकारी के अनुसार, सभी सवार जैसलमेर के फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित जाजंरा गांव में मालण माता मंदिर के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बालेवा रोड पर जानकी गांव के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गया।
27 सवारियों में से 26 घायल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए रामसर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को रामसर अस्पताल से बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। कुल 27 सवारियों में से 26 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
'जीते जी नहीं मिला, मरने के बाद सनातन दिलाएगा न्याय', साध्वी की पीएम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
अस्पताल पहुंचे विधायक
सूचना मिलने पर रामसर थाना प्रभारी पदमाराम मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी (एसडीएम) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही चोहटन विधायक आदूराम मेघवाल शनिवार रात जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर करवाया।