पटना के गोपालपुर थाना के मलखाना परिसर में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां खड़ी जब्त गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की घटना के बाद पूरे थाना परिसर में धुएं का गुबार फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं।
जब्त पुरानी और नई गाड़ियां आईं आग की चपेट में
जानकारी के अनुसार, मलखाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त की गई कई पुरानी और नई गाड़ियां खड़ी थीं। अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
आग बुझाने का अभियान जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण अतिरिक्त दमकल वाहनों को भी बुलाया गया। दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते रहे।
भारी नुकसान की आशंका
इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। हालांकि मलखाना में खड़ी कई गाड़ियों के पूरी तरह जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच सकता है। पुलिस प्रशासन फिलहाल नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।
मौके पर जुटी भीड़, यातायात प्रभावित
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी प्रभावित हुआ। हालात को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ को नियंत्रित किया गया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई।
आग लगने के कारणों की जांच शुरू
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और जिम्मेदार कारणों का पता लगाया जाएगा।