उत्तर बिहार के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र और जीवनरक्षक के रूप में जाने जाने वाले दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) के इमरजेंसी विभाग में शनिवार की रात जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन के साथ मारपीट के बाद पूरे इमरजेंसी विभाग का काम ठप्प कर दिया। जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव के रहने वाले मरीज विक्रम पासवान के परिजनों और इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद दर्जनों जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट करने वाले एक परिजन को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पूरे इमरजेंसी विभाग में काम ठप्प होने के कारण इलाज कराने आए अन्य मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि फरार हुए आरोपी रमन कुमार ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और मौके से भाग गया। वहीं, डॉक्टरों ने अन्य कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस प्रशासन ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।हालांकि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मरीज और उनके परिजन अब भी तनाव में हैं।