दरभंगा जिले में कौवों की मौत के बाद नगर निगम के वार्ड 31 के भिंगो क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते मुर्गे (चिकन) के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल पैनिक होने की कोई स्थिति नहीं है और स्थिति सामान्य है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सतर्क रहें और यदि कहीं किसी पक्षी की संदिग्ध मौत होती है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन या पशुपालन विभाग को दें।
सैनिटाइज और जांच की कार्रवाई
कौवों के मरने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल सैंपल लैब के लिए भेजे। जांच रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध क्षेत्र को सैनिटाइज कर सुरक्षित कर दिया गया है। नगर निगम, पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रभावित इलाके में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी का संदेश
डीएम कौशल कुमार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियात के तौर पर मुर्गों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, हालांकि अब तक मुर्गों में बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
पशुपालन विभाग की अपील
पशुपालन विभाग के अधिकारी भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कदम सावधानी के तौर पर उठाए जा रहे हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध मृत पक्षी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।