Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
The municipal corporation carried out a perfunctory exercise in the name of taking action against illegal construction in Shanti Vihar, Pathankot.
{"_id":"697dda0ee3687b245b01848f","slug":"video-the-municipal-corporation-carried-out-a-perfunctory-exercise-in-the-name-of-taking-action-against-illegal-construction-in-shanti-vihar-pathankot-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट के शांत विहार में अवैध निर्माण पर निगम ने कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट के शांत विहार में अवैध निर्माण पर निगम ने कार्रवाई के नाम पर की खानापूर्ति
पठानकोट की शांत विहार कॉलोनी अंदर चल रहे एक बिल्डिंग के अवैध निर्माण पर तीसरी बार नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है। नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ जहां उक्त चल रही अवैध काम को रुकवाया वहीं उन्होंने मौके से सामान भी बरामद कर अपनी हिरासत में लिया। अवैध निर्माण करने वाले लोग सरकारी नियमों को त्याग पर रख दिन रात कम तेजी से जारी रखे हुए थे।
वही देखने वाली बात यह रही कि नगर निगम के काम बंद करवाने आए थे वह कहीं ना कहीं इस मामले में जानकारी देते हुए भी बचते नजर आए। पिछले लंबे समय से उक्त जगह पर अवैध निर्माण दिन-रात जोर शोर से चल रहा था जबकि उक्त अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने 10 दिन पहले काम बंद करवाने आए नगर निगम के टीम के साथ धक्का मुक्की करने और सरकारी सील तोड़ने के भी आरोप लगे थे। इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने उक्त निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने संबंधी एक फाइल तैयार करके डीसी पठानकोट के कार्यालय भेजी थी लेकिन अभी तक अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर ना तो कोई सरकारी कार्यवाही सामने आई है और ना ही नगर निगम की टीम इस मामले में कोई ठोस एक्शन लेती नजर आ रही है। आखिर किसकी शहर पर यह अवैध निर्माण धड़ले से लगातार जारी है यह है गहन जांच का विषय है। शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद भी नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम सिर्फ खानापूर्ति करती देखी है। बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा यह कार्रवाई छुट्टी वाले दिन की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।