{"_id":"697dd575444ceba6870d2170","slug":"man-distressed-after-his-visa-was-rejected-three-times-suicide-in-sunam-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: तीन बार वीजा रिजेक्ट होने से परेशान था युवक, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: तीन बार वीजा रिजेक्ट होने से परेशान था युवक, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
हरविंदर ने आईलेट्स की पढ़ाई पूरी कर ली थी और विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता था। उसने विदेश जाने के लिए तीन बार फाइल लगाई थी, लेकिन तीनों ही बार उसका वीजा रिजेक्ट हो गया।
मृतक हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के युवाओं में विदेश जाने की होड़ और उसके बाद मिलने वाली निराशा घातक रूप ले रही है। ऐसा ही एक मामला शनिवार सुबह जाखल-लुधियाना रेलवे लाइन पर गांव लखमीरवाला के पास सामने आया। जहां 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
जीआरपी चौकी इंचार्ज सहायक थानेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी (22) के रूप में हुई है, जो थाना दिड़बा के अंतर्गत आते गांव सूलर का निवासी था।
हरविंदर ने आईलेट्स की पढ़ाई पूरी कर ली थी और विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता था। उसने विदेश जाने के लिए तीन बार फाइल लगाई थी, लेकिन तीनों ही बार उसका वीजा रिजेक्ट हो गया।
लगातार मिल रही असफलता के कारण वह काफी मानसिक तनाव में था। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 3 बजे हरविंदर ने गांव लखमीरवाला के पास एक अज्ञात ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। सहायक थानेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता गुरतेज सिंह के बयान के आधार पर बीएसएनएन की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Trending Videos
जीआरपी चौकी इंचार्ज सहायक थानेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी (22) के रूप में हुई है, जो थाना दिड़बा के अंतर्गत आते गांव सूलर का निवासी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरविंदर ने आईलेट्स की पढ़ाई पूरी कर ली थी और विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता था। उसने विदेश जाने के लिए तीन बार फाइल लगाई थी, लेकिन तीनों ही बार उसका वीजा रिजेक्ट हो गया।
लगातार मिल रही असफलता के कारण वह काफी मानसिक तनाव में था। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 3 बजे हरविंदर ने गांव लखमीरवाला के पास एक अज्ञात ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। सहायक थानेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता गुरतेज सिंह के बयान के आधार पर बीएसएनएन की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
