{"_id":"697d9555e4ca9bc778052863","slug":"jalandhar-schools-receive-threat-email-arrives-day-before-pm-modi-s-visit-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जालंधर के स्कूलों को धमकी: पीएम मोदी के दाैरे से एक दिन पहले आई मेल, लिखा-निशाने ते डेरा बल्लां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर के स्कूलों को धमकी: पीएम मोदी के दाैरे से एक दिन पहले आई मेल, लिखा-निशाने ते डेरा बल्लां
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को जालंधर स्थित डेरा सच्चखंड बल्लां आ रहे हैं। पीएम के दाैरे को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वहीं पीएम के आने से एक दिन पहले कई स्कूलों को धमकी भरी मेल भेजी गई है।
धमकी भरी मेल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से ठीक एक दिन पहले जालंधर के कई स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी भरे ई-मेल मिले।
धमकी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और स्कूल परिसरों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
धमकी भरे ई-मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का जिक्र किया गया। ई-मेल में लिखा गया कि मोदी के पंजाब आगमन को लेकर बम धमाका किया जाएगा। मेल ‘बिल्ली हाल’ नाम की आईडी से भेजा गया था।
धमकी भरी मेल में कहा गया है कि डेरा सच्चखंड बल्लां और संत निरंजन दास जी से इसका कोई लेना देना नहीं है सिर्फ मोदी को लेकर है। यह बदला है निज्जर के लिए, जिसकी कनाडा में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। मोदी खालिस्तान का दुश्मन है।
Trending Videos
धमकी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और स्कूल परिसरों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
धमकी भरे ई-मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का जिक्र किया गया। ई-मेल में लिखा गया कि मोदी के पंजाब आगमन को लेकर बम धमाका किया जाएगा। मेल ‘बिल्ली हाल’ नाम की आईडी से भेजा गया था।
धमकी भरी मेल में कहा गया है कि डेरा सच्चखंड बल्लां और संत निरंजन दास जी से इसका कोई लेना देना नहीं है सिर्फ मोदी को लेकर है। यह बदला है निज्जर के लिए, जिसकी कनाडा में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। मोदी खालिस्तान का दुश्मन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को जालंधर स्थित सचखंड डेरा बल्लां में गुरु रविदास महाराज की जयंती समारोह में शामिल होने वाले हैं।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को स्कूलों में भेजा गया। स्कूल भवनों, कक्षाओं और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की गई। प्रारंभिक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्तर पर जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी किस सर्वर से भेजी गई, उसका स्रोत कहां है और इसके पीछे कोई संगठित साजिश या शरारती तत्व तो नहीं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि प्रधानमंत्री के दौरे और गुरु रविदास जयंती जैसे संवेदनशील मौके पर डर और भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जालंधर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील इलाकों पर निगरानी और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को स्कूलों में भेजा गया। स्कूल भवनों, कक्षाओं और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की गई। प्रारंभिक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्तर पर जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी किस सर्वर से भेजी गई, उसका स्रोत कहां है और इसके पीछे कोई संगठित साजिश या शरारती तत्व तो नहीं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि प्रधानमंत्री के दौरे और गुरु रविदास जयंती जैसे संवेदनशील मौके पर डर और भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जालंधर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील इलाकों पर निगरानी और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
