सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   IT raid at former minister Sunder Sham Arora Hoshiarpur house lasted 62 hours

Hoshiarpur: पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के घर 62 घंटे चली आईटी की रेड, गाड़ियों में दस्तावेज ले गई टीम

संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 31 Jan 2026 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार

आयकर विभाग की यह कार्रवाई 28 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई थी, जो तीन दिनों तक चली। करीब 62 घंटे तक चली इस जांच के दौरान विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच की और पूछताछ की।

IT raid at former minister Sunder Sham Arora  Hoshiarpur house lasted 62 hours
सुंदर शाम अरोड़ा के घर से निकलती गाड़ी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होशियारपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के जोधामल रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की कार्रवाई समाप्त हो गई है।
Trending Videos


आयकर विभाग की यह कार्रवाई 28 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई थी, जो तीन दिनों तक चली। करीब 62 घंटे तक चली इस जांच के दौरान विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच की और पूछताछ की।



सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान किसी को भी आवास में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने चंडीगढ़-मोहाली की एक कंपनी और विभिन्न संपत्तियों से जुड़े सवाल पूछे। इस कंपनी से संबंधित कार्यालयों और कुछ अन्य व्यक्तियों के घरों पर पहले भी छापेमारी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों का कहना है कि देर रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर चार गाड़ियां अरोड़ा के आवास के भीतर गईं, जिनमें दस्तावेज भरकर ले जाए गए। इसके बाद जांच एजेंसियों के अधिकारी आवास से बाहर निकले और कार्रवाई समाप्त कर दी गई।
 

पूर्व मंत्री बोले-बेटे पर हुई थी रेड

वहीं पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इनकम टैक्स रेड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना बचाव किया। अरोड़ा ने साफ किया कि उनके घर पर रेड ईडी ने नहीं, बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेड उन पर नहीं, बल्कि उनके बेटे प्रतीक अरोड़ा पर हुई थी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मोहाली में बिजनेस करता है और उसने मोहाली में एक कॉलोनी बनाई है, जिसके सिलसिले में इनकम टैक्स ने रेड की थी और यह रेड उसी जांच का हिस्सा थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका बेटा किसी बिल्डर के साथ बिजनेस नहीं करता है। अरोड़ा ने इस रेड को लेकर अलग-अलग नेताओं की बयानबाजी को गैर-जरूरी बताया और कहा कि जब तक असलियत पता न चल जाए, कुछ भी कहने से बचना चाहिए। 

उन्होंने मीडिया को भी चेतावनी दी कि बिना पूरी जानकारी के अधूरे फैक्ट्स के आधार पर खबरें नहीं चलानी चाहिए। जब उनसे भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो अरोड़ा ने कहा कि वह कांग्रेसी थे, कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की टीम ने उनके बेटे से उनके बिज़नेस और मोहाली में केएएल 19 के बारे में पूछताछ की। उनके सभी सवालों के जवाब प्रतीक अरोड़ा ने दिए। उन्होंने कहा कि सब कुछ इनकम टैक्स के हिसाब से था और इस बारे में पूरी जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है और यह भी भरोसा दिलाया गया है कि अगर कोई और जानकारी चाहिए होगी, तो वह भी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed