{"_id":"697bbec0492e97e1540b3590","slug":"the-route-of-the-roadways-bus-going-to-salasar-has-been-changed-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148854-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: सालासर जाने वाली रोडवेज बस का रूट बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: सालासर जाने वाली रोडवेज बस का रूट बदला
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:40 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01: सोनीपत बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। सोनीपत से सालासर जाने वाली रोडवेज बस के रूट में परिवर्तन करते हुए इसे रोहतक से चरखी दादरी के रास्ते चलाया जाने लगा है। पहले यह भिवानी, पिलानी के रास्ते चलाई जा रही थी। यात्री कम मिलने पर रूट में परिवर्तन किया गया है। यह बस सोनीपत से रोजाना सुबह 10 बजे रवाना होती है।
धार्मिक यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज ने सालासर धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। 20 दिसंबर 2025 से इसे ट्रायल के तौर पर चलाया गया था। 6 जनवरी से सालासर धाम के लिए नियमित बस सेवा के शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने की थी।
बाद में भिवानी-पिलानी रूट पर यात्री नहीं मिलने पर बस रूट बदला गया है। बस बाढड़ा, लोहारू, राजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनू, फतेहपुर व मंढावा होते हुए सालासर धाम तक पहुंच जाएगी। पहले यात्रियों को दिल्ली या रोहतक होकर जाना पड़ता था लेकिन अब वह सोनीपत से सीधे सालासर जाने लगी है।
सोनीपत से सुबह दस बजे रवाना हुई बस शाम सात बजे यह बस सालासर धाम जाएगी। सोनीपत और सालासर के बीच रास्ते में पड़ने वाले कस्बों के यात्रियों को भी इस सीधी सेवा से फायदा होगा। वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे सालासर से सोनीपत के लिए रवाना होगी।
अब तक सालासर जाने वाले यात्रियों को पहले रोहतक या दिल्ली पहुंचना पड़ता था जहां से उन्हें बस बदलनी पड़ती थी। सामान के साथ यात्रा करना महिलाओं और बच्चों के लिए खासकर परेशानी भरा होता था। सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्री एक ही बस में सुरक्षित और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए सोनीपत से सालासर धाम जाने वाली रोडवेज बस के रूट में बदलाव किया गया है। अब इसे रोहतक चरखीदादी झुंझुनू के रास्ते चलाया जाने लगा है। - सुरेंद्र दुग्गल, एसएस, रोडवेज डिपो।
Trending Videos
धार्मिक यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज ने सालासर धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। 20 दिसंबर 2025 से इसे ट्रायल के तौर पर चलाया गया था। 6 जनवरी से सालासर धाम के लिए नियमित बस सेवा के शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में भिवानी-पिलानी रूट पर यात्री नहीं मिलने पर बस रूट बदला गया है। बस बाढड़ा, लोहारू, राजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनू, फतेहपुर व मंढावा होते हुए सालासर धाम तक पहुंच जाएगी। पहले यात्रियों को दिल्ली या रोहतक होकर जाना पड़ता था लेकिन अब वह सोनीपत से सीधे सालासर जाने लगी है।
सोनीपत से सुबह दस बजे रवाना हुई बस शाम सात बजे यह बस सालासर धाम जाएगी। सोनीपत और सालासर के बीच रास्ते में पड़ने वाले कस्बों के यात्रियों को भी इस सीधी सेवा से फायदा होगा। वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे सालासर से सोनीपत के लिए रवाना होगी।
अब तक सालासर जाने वाले यात्रियों को पहले रोहतक या दिल्ली पहुंचना पड़ता था जहां से उन्हें बस बदलनी पड़ती थी। सामान के साथ यात्रा करना महिलाओं और बच्चों के लिए खासकर परेशानी भरा होता था। सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्री एक ही बस में सुरक्षित और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए सोनीपत से सालासर धाम जाने वाली रोडवेज बस के रूट में बदलाव किया गया है। अब इसे रोहतक चरखीदादी झुंझुनू के रास्ते चलाया जाने लगा है। - सुरेंद्र दुग्गल, एसएस, रोडवेज डिपो।