{"_id":"68c5d4ff6ee1515e3707e500","slug":"traders-should-install-good-cameras-in-their-establishments-police-commissioner-sonipat-news-c-197-1-snp1012-142192-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रतिष्ठानों पर अच्छे कैमरे लगवाएं व्यापारी : पुलिस आयुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतिष्ठानों पर अच्छे कैमरे लगवाएं व्यापारी : पुलिस आयुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 10: व्यापारियों के साथ बैठक करतीं पुलिस आयुक्त ममता सिंह। स्रोत पुलिस प्रवक्ता
विज्ञापन
सोनीपत। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नशाखोरी और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में सहयोग देने का आह्वान किया।
त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि उन्हें गुणवत्ता वाले सीसीटीवी अपने प्रतिष्ठानों पर लगाने चाहिए। कैमरों का कम से कम तीन माह का बैकअप रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानों में नकदी सीमित रखें।
किरायेदारों और कर्मचारियों की अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराना चाहिए। चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा के खिलाफ भी प्रभावी रूप से जागरूकता लाने की जरूरत है।
नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी। लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह नशा बेचने या सेवन करने वालों के बारे में सटीक सूचना दें जिससे नशा के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाए उपाय
बैठक में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भी योजना बनाई गई। काठ मंडी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामान के लोडिंग-अनलोडिंग का समय रात को निर्धारित करने की सलाह दी गई। शहर में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए अलग खड़े होने का स्थान तय करने के लिए जिला उपायुक्त से विमर्श होगा। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों और आमजन से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों और घरों में कार्यरत कर्मचारियों और किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Trending Videos
त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि उन्हें गुणवत्ता वाले सीसीटीवी अपने प्रतिष्ठानों पर लगाने चाहिए। कैमरों का कम से कम तीन माह का बैकअप रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानों में नकदी सीमित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
किरायेदारों और कर्मचारियों की अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराना चाहिए। चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा के खिलाफ भी प्रभावी रूप से जागरूकता लाने की जरूरत है।
नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी। लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह नशा बेचने या सेवन करने वालों के बारे में सटीक सूचना दें जिससे नशा के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाए उपाय
बैठक में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भी योजना बनाई गई। काठ मंडी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामान के लोडिंग-अनलोडिंग का समय रात को निर्धारित करने की सलाह दी गई। शहर में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए अलग खड़े होने का स्थान तय करने के लिए जिला उपायुक्त से विमर्श होगा। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों और आमजन से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों और घरों में कार्यरत कर्मचारियों और किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।