{"_id":"68c48437fb1d28fdee036b76","slug":"vaishnavi-and-kanika-stood-first-in-poem-recitation-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142143-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कविता पाठ में वैष्णवी व कनिका रहीं प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कविता पाठ में वैष्णवी व कनिका रहीं प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन

फोटो 05- सोनीपत के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सुनीता अहलावत व स्टाफ सदस्
विज्ञापन
सोनीपत। आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 8 से 12 सितंबर तक चले हिंदी सप्ताह का शुक्रवार को समापन किया गया। इस दौरान निबंध, वाद-विवाद, कहानी लेखन, कविता पाठ स्पर्धा हुई। कविता पाठ में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में क्रमश: वैष्णवी और कनिका प्रथम रहीं।
कनिष्ठ वर्ग में वैष्णवी ने कविता सुनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपांशी द्वितीय, कविता तृतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम, अन्नू द्वितीय, तस्मिया व आशिमा तृतीय रही। नेहा को वरिष्ठ वर्ग में सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक मंडल की भूमिका सुषमा, कविता, स्नेह, मीना, पूनम ने निभाई। प्राचार्य सुनीता अहलावत ने छात्राओं के काव्य निपुणता की सराहना की। प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं को करवाने का उद्देश्य छात्राओं में निज भाषा के प्रति प्रेम व सम्मान को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अजय गर्ग, सचिव सुरेश गुप्ता, उपप्रधान जोगेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी संजय सिंगला, खजांची देवेंद्र कुच्छल मौजूद रहे।

Trending Videos
कनिष्ठ वर्ग में वैष्णवी ने कविता सुनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपांशी द्वितीय, कविता तृतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम, अन्नू द्वितीय, तस्मिया व आशिमा तृतीय रही। नेहा को वरिष्ठ वर्ग में सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक मंडल की भूमिका सुषमा, कविता, स्नेह, मीना, पूनम ने निभाई। प्राचार्य सुनीता अहलावत ने छात्राओं के काव्य निपुणता की सराहना की। प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं को करवाने का उद्देश्य छात्राओं में निज भाषा के प्रति प्रेम व सम्मान को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अजय गर्ग, सचिव सुरेश गुप्ता, उपप्रधान जोगेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी संजय सिंगला, खजांची देवेंद्र कुच्छल मौजूद रहे।