पत्नी ने मार डाला पति: पीट-पीटकर ले ली जान... मरने के बाद भी लात-घूसे मारे; बीवी की इस हरकत पर शुरू हुआ झगड़ा
पुलिस आरोपी महिला से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ का प्रयास कर रही है। महिला गुमसुम है और कोई जवाब नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि दंपती घर में अकेले रहता था।
                            विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गांव गढ़ी सराय नामदार खां में सोमवार सुबह बीड़ी पीने पर पत्नी ने ईंट और डंडे से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी। आरोप है कि उसने मौत होने के बाद भी पति के शव पर लात-घूसों और कंघी से वार करती रही।
मूलरूप से गांव महमूपुर निवासी सुरेश (60) एक साल से अपनी पत्नी पूनम के साथ गांव गढ़ी सराय नामदार खां में घर लेकर रह रहे थे। दंपती के बीच लंबे समय से कलह चल रही थी। रविवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह जब सुरेश बीड़ी पीने लगे तो पूनम ने छीन ली। इसी बात को लेकर दोनों में फिर से विवाद हो गया।
गुस्से में आकर पूनम ने पास पड़ी ईंट और डंडे से सुरेश पर वार करने शुरू कर दिए। सिर और सीने में गंभीर चोट लगने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद भी पूनम का गुस्सा शांत नहीं हुआ और आंगन में पड़ी चारपाई पर बैठकर पति के शव पर बार-बार वार करती रही।
पूनम बड़बड़ाती रही कि मैं फिर ईंट मार दूंगी। शोर सुनकर पड़ोसी छत पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर एसीपी मलकीत सिंह और शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी पूनम को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुरेश के चचेरे भाई राजेश की शिकायत पर पूनम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपी महिला से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ का प्रयास कर रही है। महिला गुमसुम है और कोई जवाब नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि दंपती घर में अकेले रहता था। एक बेटी की शादी कर चुके हैं और दूसरी अपनी बुआ के पास रहती है।
गांव गढ़ी सराय नामदार खां में महिला ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। -मलकीत सिंह, एसीपी, गोहाना