सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Two people died of dengue in Delhi with 136 cases MCD weekly report

Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू से दो की मौत, अब तक 136 मामले दर्ज; MCD ने जारी की रिपोर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 04 Nov 2025 02:48 PM IST
सार

Delhi Dengue Death Case: दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है। एमसीडी की ओर से साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें अब तक 1136 मामले दर्ज हुए हैं तो वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है।

विज्ञापन
Two people died of dengue in Delhi with 136 cases MCD weekly report
डेंगू - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर निगम दिल्ली द्वारा जारी नवीनतम साप्ताहिक रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है। दिल्ली डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है।

Trending Videos


वर्ष 2025 में अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 1136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह संख्या चिंताजनक है, खासकर जब इसमें दो मौतों की पुष्टि भी शामिल है। ये आंकड़े बताते हैं कि मच्छरों के पनपने और बीमारियों के फैलने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं, जिन पर तत्काल नियंत्रण की आवश्यकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली में डरा रहे डेंगू के आंकड़े
बीती 25 अक्तूबर को एमसीडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, डेंगू के कुल 1066 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यानी बीमारी ने 1000 का आंकड़ा पार कर लिया है। मानसून के बाद के दो महीनों सितंबर और अक्तूबर में मामलों में सबसे तेज वृद्धि हुई है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकेत है।

डेंगू के सितंबर में 208 और अक्तूबर (25 अक्तूबर तक) में 307 नए केस दर्ज हुए। गत सप्ताह के दौरान डेंगू के 72 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद जमा पानी, अपर्याप्त सफाई और रोकथाम कार्यों में आई रुकावट इस बढ़ोतरी के मुख्य कारण हैं। 

पिछले एक महीने से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में लगे फील्ड कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इस कारण घर-घर निरीक्षण, लार्वा जांच और एंटी-लार्वल स्प्रे अभियान पर सीधा असर पड़ा है। अक्तूबर का महीना डेंगू नियंत्रण के लिए सबसे अहम होता है, लेकिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति से निरीक्षण कार्य ठप हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष अक्तूबर की तुलना में इस बार घरों की जांच और कानूनी कार्रवाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

डेंगू के साथ मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी तेजी आई है। इस साल अब तक मलेरिया के 590 और चिकनगुनिया के 120 मामले दर्ज किए गए हैं। मलेरिया के सबसे अधिक मामले अक्तूबर में आए हैं। इस माह के दौरान 219 मामले सामने आ चुके है। एमसीडी के अनुसार, इस वर्ष अब तक 3.21 करोड़ घरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 2.18 लाख घरों में मच्छर प्रजनन स्थल पाए गए। उसने 1.43 लाख कानूनी नोटिस जारी किए, 27,959 अभियोजन शुरू किए और लगभग 19.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। हालांकि, रोकथाम कर्मचारियों की हड़ताल ने अभियान की रफ्तार पर असर डाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed