{"_id":"6909a725921e6826d8093282","slug":"rpf-arrests-suspect-with-1-crore-rs-in-cash-at-old-delhi-railway-station-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में हवाला रैकेट का भंडाफोड़: RPF को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ कैश के साथ संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    दिल्ली में हवाला रैकेट का भंडाफोड़: RPF को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ कैश के साथ संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली             
                              Published by: अनुज कुमार       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:41 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां हवाला के जरिए अवैध रूप से स्थानांतरित किए जा रहे एक करोड़ रुपये नकद के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        नगदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला के एक करोड़ रुपये नकद के साथ एक संदिग्ध को दबोच लिया। यह धनराशि अवैध रूप से स्थानांतरित की जा रही थी, जिसकी सूचना पर आरपीएफ ने त्वरित एक्शन लिया। गिरफ्तार संदिग्ध को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                आरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई पवन, सुशील मलिक कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल नीरज और प्रदीप टीम स्टेशन पर गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी और व्यक्ति को पकड़ा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पूछताछ में सामने आया कि यह राशि हवाला के जरिए अवैध लेन-देन से जुड़ी थी। जब्त किए गए रुपये को सील कर आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया, जहां अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है यह राशि गुजरात के जाई जा रही थी।