{"_id":"691b90fd4e26d1c5820d21df","slug":"a-worker-who-suffered-chemical-burns-died-in-hospital-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-146950-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: केमिकल से झुलसे मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: केमिकल से झुलसे मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। थाना छछरौली क्षेत्र के गांव बलाचौर स्थित श्याम लेमिनेट फैक्टरी में केमिकल से झुलसे मजदूर की रविवार शाम को मौत हो गई। घटना आठ दिन पहले आठ नवंबर को हुई थी, इसके बाद मजदूर का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चला, जहां 16 नवंबर की शाम उसने दम तोड़ दिया। छछरौली पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर फैक्टरी मालिक को नामजद कर लिया गया।
शिकायत में थाना रादौर क्षेत्र के गढ़ी सिकंदरा गांव निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति राजिंद्र कुमार (40) गांव बलाचौर की श्याम लेमिनेट फैक्टरी में एक साल से काम करते थे। आठ नवंबर को राजिंद्र फैक्टरी गए थे।
दोपहर करीब 12 बजे फैक्टरी से किसी ने फोन कर बताया कि केमिकल गिरने से राजिंद्र झुलस गए और उन्हें घायल अवस्था में जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया है। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे तो अस्पताल से चिकित्सक ने राजिंद्र को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में राजिंद्र का इलाज चल रहा था, पर शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सुनीता ने आरोप लगाया कि फैक्टरी में सुरक्षा उपकरण नहीं थे और फैक्टरी मालिक की लापरवाही से हादसा हुआ। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर फैक्टरी मालिक को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
शिकायत में थाना रादौर क्षेत्र के गढ़ी सिकंदरा गांव निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति राजिंद्र कुमार (40) गांव बलाचौर की श्याम लेमिनेट फैक्टरी में एक साल से काम करते थे। आठ नवंबर को राजिंद्र फैक्टरी गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब 12 बजे फैक्टरी से किसी ने फोन कर बताया कि केमिकल गिरने से राजिंद्र झुलस गए और उन्हें घायल अवस्था में जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया है। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे तो अस्पताल से चिकित्सक ने राजिंद्र को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में राजिंद्र का इलाज चल रहा था, पर शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सुनीता ने आरोप लगाया कि फैक्टरी में सुरक्षा उपकरण नहीं थे और फैक्टरी मालिक की लापरवाही से हादसा हुआ। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर फैक्टरी मालिक को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। संवाद