{"_id":"68c5c6f378457e19330b02b0","slug":"accused-of-misbehaving-with-sbi-branch-manager-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-143782-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: एसबीआई शाखा प्रबंधक से दुर्व्यवहार का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: एसबीआई शाखा प्रबंधक से दुर्व्यवहार का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मॉडल टाउन शाखा में घुसकर व्यक्ति ने शाखा प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया। साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर जातिसूचक शब्द कहे। इन आरोप में मिली शिकायत पर थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने व्यक्ति को नामजद कर लिया।
भारतीय स्टेट बैंक की मॉडल टाउन शाखा के प्रबंधक मांगेराम ने बताया कि चार सितंबर को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनील शुक्ला अपनी माता की फैमिली पेंशन संशोधन के लिए आवेदन लेकर आए थे। मांगेराम के मुताबिक यह आवेदन शाखा के संबंधित लिपिक लेकर सत्यापन उपरांत मैंने भी उसी दिन हस्ताक्षर कर बिना किसी विलंब लिपिक को दे दिया।
अगले दिन अवकाश के कारण शाखा बंद रही। छह सितंबर को दस्तावेज पंचकुला एजीएम कार्यालय भेजे गए। सात सितंबर को सुनील शुक्ला ने शाखा में सीधे उनके कार्यालय में आकर जोर-जोर से बोलकर उनसे दुर्व्यवहार किया। शोर सुनकर बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी इक्टठे होकर यह सब देखने लगे। तब जाते हुए सुनील शुक्ला ने उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द कहे। तब शिकायत पुलिस को दी़। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
यमुनानगर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मॉडल टाउन शाखा में घुसकर व्यक्ति ने शाखा प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया। साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर जातिसूचक शब्द कहे। इन आरोप में मिली शिकायत पर थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने व्यक्ति को नामजद कर लिया।
भारतीय स्टेट बैंक की मॉडल टाउन शाखा के प्रबंधक मांगेराम ने बताया कि चार सितंबर को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनील शुक्ला अपनी माता की फैमिली पेंशन संशोधन के लिए आवेदन लेकर आए थे। मांगेराम के मुताबिक यह आवेदन शाखा के संबंधित लिपिक लेकर सत्यापन उपरांत मैंने भी उसी दिन हस्ताक्षर कर बिना किसी विलंब लिपिक को दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले दिन अवकाश के कारण शाखा बंद रही। छह सितंबर को दस्तावेज पंचकुला एजीएम कार्यालय भेजे गए। सात सितंबर को सुनील शुक्ला ने शाखा में सीधे उनके कार्यालय में आकर जोर-जोर से बोलकर उनसे दुर्व्यवहार किया। शोर सुनकर बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी इक्टठे होकर यह सब देखने लगे। तब जाते हुए सुनील शुक्ला ने उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द कहे। तब शिकायत पुलिस को दी़। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।