{"_id":"6960fd66103f11e09c05635f","slug":"creta-car-falls-into-a-pond-young-man-from-yamunanagar-dies-girl-rescued-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"शार्टकट बना जानलेवा: टोल से बचने के चक्कर में तालाब में समाई क्रेटा, यमुनानगर में युवक की मौत, युवती को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शार्टकट बना जानलेवा: टोल से बचने के चक्कर में तालाब में समाई क्रेटा, यमुनानगर में युवक की मौत, युवती को बचाया
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:36 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के यमुनानगर के गांव कानड़ी खुर्द में क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि कार सवार युवती को ग्रामीणों ने बचा लिया।
तालाब में गिरी कार।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
टोल टैक्स बचाने की जल्दबाजी एक परिवार के लिए जिंदगी भर का दर्द बन गई। यमुनानगर जिले के मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास शार्टकट रास्ता अपनाना एक युवक को भारी पड़ गया। गांव कानड़ी खुर्द में काले रंग की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
Trending Videos
हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हिमांशु पुत्र कृष्ण लाल अपनी बहन तान्या को जीरकपुर में परीक्षा दिलवाकर कार से वापस घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल प्लाजा पर टैक्स देने से बचने के लिए हिमांशु ने गांव की ओर से जाने वाले शार्टकट रास्ते को चुना। यह रास्ता संकरा होने के साथ-साथ तालाब के बिल्कुल किनारे से होकर गुजरता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव कानड़ी खुर्द के पास सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को देखकर हिमांशु ने कार को संभालने की कोशिश की, लेकिन संकरे रास्ते पर संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते कार फिसलकर तालाब में जा गिरी। कार में बैठी तान्या पीछे की सीट पर थी। तालाब में गिरते ही कार में पानी भरने लगा, जिससे दोनों अंदर फंस गए।
कार के तालाब में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से कार को बाहर खींचने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद शीशे तोड़कर दोनों भाई-बहन को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि तान्या के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसके आगे के दांत भी टूट गए हैं।