सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Most of the poles at Tejali Sports Stadium are dilapidated, and dirty water is accumulating on the ground.

Yamuna Nagar News: तेजली खेल स्टेडियम में लगे अधिकांश पोल जर्जर, मैदान में जमा है गंदा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sat, 10 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
Most of the poles at Tejali Sports Stadium are dilapidated, and dirty water is accumulating on the ground.
तेजली खेल परिसर यमुनानगर। आर्काइव
विज्ञापन
जगाधरी। जिले के सबसे बड़े खेल मैदान और 65 एकड़ में बने तेजली खेल स्टेडियम में मूल सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। इससे यहां आने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुविधाएं न होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी होती है। वहीं, इससे कोच व खेल से जुड़ी संस्थाओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Trending Videos

यहां पर नियमित सफाई न होने से गंदगी फैली है। यहां लगी सभी लाइटें खराब हैं और बिजली के अधिकांश पोल जर्जर हो चुके हैं और कभी गिर सकते हैं। सालों से इन खंभों पर पेंट तक नहीं हुआ है। दिन ढलने के बाद यहां पर आने से डर लगता है। लाइटें न होने से परिसर अंधेरे में डूब जाता है। बारिश के दौरान लोहे के जर्जर खंभों में करंट आने का डर बना रहता है। शाम के बाद यहां पर नशेड़ियों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का डेरा बन जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। खिलाड़ियों का कहना है कि समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी उनका समाधान नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


खिलाड़ी अमर, मोहित ने बताया कि सालों से सफाई नहीं होने के कारण खेल परिसर के शौचालय जाम पड़े हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी महिला खिलाड़ियों को होती है। वहीं, मैदान में लंबी-लंबी घास व झाड़ियां उगी हैं। जिससे यहां खेलते हुए डर लगता है। खेल परिसर में एक आवासीय फुटबॉल अकादमी है। अकादमी के पीछे मैदान में गंदा पानी जमा है और तालाब बन चुका है। शिकायत के बाद भी इसकी सफाई नहीं करवाई गई है। गंदे पानी में विषैले कीट-पतंगे निकलते हैं। यहां रहने वाले खिलाड़ी इसके कारण अकसर बीमार हो जाते हैं। तेजली खेल परिसर में दो बास्केटबॉल कोर्ट, एथलेटिक्स मैदान, हैमर थ्रो रिंग, दो फुटबॉल मैदान, दो वालीबॉल मैदान, तीन लॉन टेनिस कोर्ट, एक बॉक्सिंग रिंग व शेड, एक मल्टीपर्पज हाल, एक आवासीय अकादमी भवन है।
खेल परिसर की समस्याओं की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है। इसकी कमियां दूर करने को लेकर काम किया जा रहा है। अभी एक बाउंड्री वॉल बनाने के लिए ग्रांट मिली है, जिस पर काम किया जा रहा है। नियमित सफाई होती है, यदि फिर भी समस्या है तो निर्देश दिए जाएंगे। - शिल्पा गुप्ता, जिला खेल अधिकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed