{"_id":"69667c2dc39d7271280996e7","slug":"gomit-kills-his-mother-yamunanagar-crime-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलजिंद्र कौर हत्याकांड: माता-पिता की हत्या कर विदेश में बसना चाहता था बेटा, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलजिंद्र कौर हत्याकांड: माता-पिता की हत्या कर विदेश में बसना चाहता था बेटा, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
गोमित अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, जबकि उसके परिजन इस बात पर राजी नहीं थे, ऐसे में दोनों योजना में बाधा बन रहे थे। डिटेल में पढ़ें खबर...
आरोपी गोमित राठी और उसकी मां मृतका बलजिंद्र कौर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शामपुर गांव में सरपंच की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या के मामले में गिरफ्तार बेटा गोमित राठी ने पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिमांड के दौरान गोमित ने पुलिस को बताया कि वह माता-पिता से नफरत करता था। मां तो पहले से ही टारगेट पर थी, वहीं पिता को भी अपने रास्ते से हटाने की सोच रहा था। उसका मकसद साफ था-परिवार की पूरी संपत्ति बेचकर विदेश में ही स्थायी रूप से बस जाना।
Trending Videos
गोमित अपनी प्रेमिका से करना चाहता था शादी
गोमित अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, जबकि उसके परिजन इस बात पर राजी नहीं थे, ऐसे में दोनों योजना में बाधा बन रहे थे। इसी वजह से उसने धीरे-धीरे परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी थी और पूरी तरह इंग्लैंड में ही जीवन बसाने के ख्वाब देख रहा था। सीआईए-2 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया इस साजिश में गोमित का दोस्त पंकज अहम कड़ी बनकर सामने आया है। आरोपी पंकज हर पल गोमित को उकसाता रहा और उसे यह भरोसा दिलाता रहा कि अगर एक बार रास्ते की बाधाएं हट गईं तो वह आज़ाद जिंदगी जी सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंकज न सिर्फ उसकी प्लानिंग का गवाह था, बल्कि कई मौकों पर उसे भड़काता भी रहा। गोमित जब डर या पश्चाताप में घिरता, तब पंकज उसे समझाता कि अब पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं है। यही वजह रही कि हत्या के बाद भी पंकज ने गोमित को गांव से बाहर निकालने, पीजी में छिपाने और इंग्लैंड भेजने की कोशिशें कीं। मां बलजिंद्र कौर की हत्या के बाद गोमित अंदर से पूरी तरह टूट चुका था। बाहर से वह दुखी बेटे का अभिनय करता रहा, लेकिन भीतर ही भीतर पकड़े जाने का डर उसे खाए जा रहा था।
वह ठीक से सो नहीं पाता था, बार-बार मोबाइल चेक करता और हर आहट पर चौंक जाता था। उसे लग रहा था कि पुलिस कभी भी कॉल डिटेल, ट्रैवल हिस्ट्री और पैसों के लेन-देन से सच्चाई तक पहुंच सकती है। इसी डर में उसने तेरहवीं से पहले ही इंग्लैंड लौटने का बहाना बनाया। 31 दिसंबर को फ्लाइट का झूठ बोलकर घर से निकला, लेकिन टिकट न होने के कारण करनाल के पीजी में छिपा रहा।
पुलिस की सख्ती और तकनीकी जांच ने आखिरकार उसकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। पासपोर्ट की बरामदगी के बाद गोमित और पंकज दोनों टूट गए और पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हो गया। उधर, बुधवार को हत्यारोपी गोमित व पंकज का चार दिन का रिमांड पूरा हो जाएगा। लेकिन पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व कपड़े बरामद कर लिए हैं।
मां की हत्या के आरोपी बेटे और उसके दोस्त से पूछताछ की जा रही है। बुधवार रिमांड पूरा होने पर दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। - राकेश कुमार, इंचार्ज सीआईए-2।
वह ठीक से सो नहीं पाता था, बार-बार मोबाइल चेक करता और हर आहट पर चौंक जाता था। उसे लग रहा था कि पुलिस कभी भी कॉल डिटेल, ट्रैवल हिस्ट्री और पैसों के लेन-देन से सच्चाई तक पहुंच सकती है। इसी डर में उसने तेरहवीं से पहले ही इंग्लैंड लौटने का बहाना बनाया। 31 दिसंबर को फ्लाइट का झूठ बोलकर घर से निकला, लेकिन टिकट न होने के कारण करनाल के पीजी में छिपा रहा।
पुलिस की सख्ती और तकनीकी जांच ने आखिरकार उसकी सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। पासपोर्ट की बरामदगी के बाद गोमित और पंकज दोनों टूट गए और पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हो गया। उधर, बुधवार को हत्यारोपी गोमित व पंकज का चार दिन का रिमांड पूरा हो जाएगा। लेकिन पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व कपड़े बरामद कर लिए हैं।
मां की हत्या के आरोपी बेटे और उसके दोस्त से पूछताछ की जा रही है। बुधवार रिमांड पूरा होने पर दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। - राकेश कुमार, इंचार्ज सीआईए-2।