{"_id":"68c5c608159e29378a0c8710","slug":"jaharveer-bowed-his-head-at-goga-temple-and-asked-for-his-wish-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-143796-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: जाहरवीर गोगा मेड़ी पर माथा टेक मांगी मुराद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: जाहरवीर गोगा मेड़ी पर माथा टेक मांगी मुराद
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन

रादौर गोगामेड़ी मेले में दर्शन के लिए लगी कतार। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रादौर। प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा मेड़ी मेले का शनिवार को सातवां दिन रहा। इस दौरान मेले में काफी संख्या श्रद्धालुओं मेड़ी पर माथा टेकने और प्रसाद चढ़ाने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर मेड़ी पर प्रसाद चढ़ाया और मुरात मांगी। मेले में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़ से दुकानदार गदगद हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले की दुकानों पर पहुंचकर जमकर खरीदारी की।
दुकानदारों ने बताया कि मेले के सातवें दिन अच्छी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे उनके सामानों की अच्छी बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पहले झूले गोगा मेड़ी के पास लगने से काफी भीड़ लगी रहती थी। लोग प्रसाद चढ़ाने व झूले झूलने गोगा मेड़ी के पास आते थे, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती थी।
झूले गोगा मेड़ी परिसर से दूर लगने से उनकी बिक्री पर काफी असर पड़ा है। वहीं, मेले में प्रसाद बांटने के लिए लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान मेले में कलाकारों ने गोगा महाराज की महिमा का गुणगान किया। बता दें कि मेले में लोगों के लिए आधुनिक झूले लगाए गए हैं, बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया गया है।

Trending Videos
रादौर। प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा मेड़ी मेले का शनिवार को सातवां दिन रहा। इस दौरान मेले में काफी संख्या श्रद्धालुओं मेड़ी पर माथा टेकने और प्रसाद चढ़ाने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर मेड़ी पर प्रसाद चढ़ाया और मुरात मांगी। मेले में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़ से दुकानदार गदगद हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले की दुकानों पर पहुंचकर जमकर खरीदारी की।
दुकानदारों ने बताया कि मेले के सातवें दिन अच्छी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे उनके सामानों की अच्छी बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पहले झूले गोगा मेड़ी के पास लगने से काफी भीड़ लगी रहती थी। लोग प्रसाद चढ़ाने व झूले झूलने गोगा मेड़ी के पास आते थे, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
झूले गोगा मेड़ी परिसर से दूर लगने से उनकी बिक्री पर काफी असर पड़ा है। वहीं, मेले में प्रसाद बांटने के लिए लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान मेले में कलाकारों ने गोगा महाराज की महिमा का गुणगान किया। बता दें कि मेले में लोगों के लिए आधुनिक झूले लगाए गए हैं, बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया गया है।