सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Noni Rana demanded Rs 50 lakh extortion money from a mobile dealer

Yamuna Nagar News: नोनी राणा ने मोबाइल व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Fri, 19 Sep 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Noni Rana demanded Rs 50 lakh extortion money from a mobile dealer
फायरिंग वाले स्थान को सील करती पुलिस। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader

यमुनानगर। मॉडल टाउन के प्रेमनगर के व्यापारी से भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। उन्हें व्हाट्स एप कॉल करने वाले ने खुद को नोनी राणा बताकर 50 लाख रुपये मांगे। साथ ही कहा कि कॉल हल्के में लेने पर अंजाम भुगतना होगा। थाना शहर पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया।
दुकानदार ने इस बारे में एसपी कमलदीप गोयल को बताया। इस पर व्यापारी की सुरक्षा में तीन गन मैन लगा दिए गए। मॉडल टाउन के प्रेमनगर में सचदेवा मोबाइल के नाम से दुकान है, जिसके संचालक को व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांग धमकी दी गई। थाना शहर यमुनानगर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों ने कॉल डिटेल लेकर जांच शुरू कर दी, पर रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आने से व्यापारी व उसका परिवार खौफजदा है। इस बारे में थाना शहर प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही व्यापारी को सुरक्षा मुहैया कराई है। पूरा प्रयास है कि मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस साल अभी तक आठ व्यापारियों से रंगदारी (चौथ) मांगने के मामले हो चुके हैं। इन सहित पुराने समय में मांगी गई रंगदारी न मिलने पर सात के घरों या प्रतिष्ठानों पर गोलियां चलाई जा चुकी हैं। इन मामलों में विदेश में बैठे कुख्यात नोनी राणा व गैंगस्टर वेंकट गर्ग व बंबीहा गैंग के नाम आए।
नोनी राणा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है। ऐसे ही गैंगस्टर वेंकट गर्ग का नाम नारायणगढ़ में बसपा प्रत्याशी हरबिलास की हत्या मामले में उछला। नोनी व वेंकट विदेश में हैं, जिनके नाम रंगदारी मांगने व न मिलने पर गुर्गों से फायरिंग कराने में आया। इन मामलों में सबसे ज्यादा नोनी राणा का नाम उछला, जिसकी गैंग के कई लोगों को पुलिस फायरिंग, हत्या व अन्य मामलों में पकड़ भी चुकी है। इसके बाद भी नोनी राणा के नाम पर रंगदारी मांगने व न मिलने पर फायरिंग कराने के मामले नहीं थम रहे हैं।
इस साल फायरिंग व चौथ मांगने के मामले
08 जनवरी : साढौरा निवासी हार्डवेयर व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

09 जनवरी: बिलासपुर के कपड़ा व्यापारी कोतरखाना गांव निवासी कुलविंद्र से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।

04 फरवरी : कालिंदी कॉलोनी में सनमाइका कारोबारी हिमांशु विज एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। इसके बार रंगदारी न देने पर छह फरवरी को घर पर फायरिंग की गई।

06 अप्रैल : गोलनी निवासी शराब कारोबारी रिंकू राणा से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर नौ अप्रैल को गांव हरनौल स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की गई।

28 मई : रेलवे रोड स्थित हिंदुस्तान मोटर्स के कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

13 जून : साढौरा के मार्बल कारोबारी संजय घई से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई, जो न देने पर कारोबारी संजय के शोरूम पर फायरिंग की गई।

16 जुलाई : हरबंसपुरा निवासी कारोबारी गुरदीप उर्फ बोबी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। इससे पहले 14 जुलाई को उनके घर व दफ्तर पर फायरिंग की गई। इसी रात सरोजनी कॉलोनी में पुलिस सुरक्षा में रह रहे कपड़ा व्यापारी रवि के घर भी फायरिंग हुई, जिनसे काफी समय पहले रंगदारी मांगी गई थी।

13 सितंबर : साढ़ौरा में कच्चा किला समीप इमिग्रेशन सेंटर संचालक के घर फायरिंग हुई, जिनसे कुछ समय पहले रंगदारी मांगी गई थी।

14 सितंबर : मॉडल टाउन के नेहरू पार्क रोड पर बरनाला शॉपिंग मॉल के बाहर फायरिंग की गई। कुछ समय पहले रंगदारी भी मांगी गई थी।

17 सितंबर : मॉडल टाउन के प्रेमनगर के व्यापारी से भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed