{"_id":"68cc622848a27c85c700f5a2","slug":"the-spire-of-the-shiva-temple-collapsed-due-to-lightning-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-144076-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: बिजली गिरने से शिव मंदिर का शिखर ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: बिजली गिरने से शिव मंदिर का शिखर ध्वस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
छछरौली (यमुनानगर)। क्षेत्र के लेदा खादर गांव में तेज बारिश के दौरान बुधवार देर रात बिजली गिरने से शिव मंदिर का शिखर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के समय मंदिर में कोई उपस्थित नहीं था, अन्यथा जानमाल का नुकसान भी हो सकता था।
ग्रामीण नरेंद्र दास ने बताया कि रात करीब दो बजे अचानक तेज धमाके की आवाज गूंज उठी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैलाकर लोगों को चिंतित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो शिखर के मलबे का दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए।
मंदिर की ऊंची संरचना के कारण बिजली सीधे शिखर पर गिरी। इससे पहले कलेसर क्षेत्र में भी एक मंदिर पर बिजली गिरी थी। जिसमें मंदिर को गंभीर नुकसान पहुंचा था, लेकिन वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचे शिखर और खुले स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना तेज बारिश के दौरान अधिक रहती है।

छछरौली (यमुनानगर)। क्षेत्र के लेदा खादर गांव में तेज बारिश के दौरान बुधवार देर रात बिजली गिरने से शिव मंदिर का शिखर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के समय मंदिर में कोई उपस्थित नहीं था, अन्यथा जानमाल का नुकसान भी हो सकता था।
ग्रामीण नरेंद्र दास ने बताया कि रात करीब दो बजे अचानक तेज धमाके की आवाज गूंज उठी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैलाकर लोगों को चिंतित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो शिखर के मलबे का दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर की ऊंची संरचना के कारण बिजली सीधे शिखर पर गिरी। इससे पहले कलेसर क्षेत्र में भी एक मंदिर पर बिजली गिरी थी। जिसमें मंदिर को गंभीर नुकसान पहुंचा था, लेकिन वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचे शिखर और खुले स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना तेज बारिश के दौरान अधिक रहती है।