{"_id":"68cc61a5ea8709b49007f43d","slug":"students-expressed-their-views-on-issues-in-the-youth-parliament-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-144055-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: युवा संसद में विद्यार्थियों ने मुद्दों पर रखे विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: युवा संसद में विद्यार्थियों ने मुद्दों पर रखे विचार
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन

जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते विद्यार्थी। संस्थान
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रादौर। जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में वीरवार को युवा संसद कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सदन में अपने मंत्रिमंडल के विभिन्न मुद्दों पर बहस की। साथ ही पक्ष व विपक्ष के नेताओं के तौर पर वाद-विवाद में ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखे।
सदन की कार्यवाही राष्ट्रीय गान से शुरू की गई। संसद के विभिन्न सत्रों में होने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहस में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान करनाल से उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग सदस्य सर्वजीत कौर मुख्य अतिथि रहे।
प्रबंधन समिति के सदस्य ज्ञान प्रकाश शर्मा ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। संस्थान निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने कहा कि आज के युवा को विभिन्न कौशल में निपुण होना जरूरी है। जेएमआईईटीआई निदेशक डॉ. विवेक शर्मा ने भी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।
प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष अनुजा गोयल ने विद्यार्थियों के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता की तारीफ की। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका हर क्षेत्र जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर संस्थान के डीन, रजिस्ट्रार, सभी विभागों के अध्यक्ष व प्राध्यापक उपस्थित रहे।

रादौर। जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में वीरवार को युवा संसद कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने संसद की कार्यवाही का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सदन में अपने मंत्रिमंडल के विभिन्न मुद्दों पर बहस की। साथ ही पक्ष व विपक्ष के नेताओं के तौर पर वाद-विवाद में ज्वलंत मुद्दों पर विचार रखे।
सदन की कार्यवाही राष्ट्रीय गान से शुरू की गई। संसद के विभिन्न सत्रों में होने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहस में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान करनाल से उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग सदस्य सर्वजीत कौर मुख्य अतिथि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रबंधन समिति के सदस्य ज्ञान प्रकाश शर्मा ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। संस्थान निदेशक डॉ. एसके गर्ग ने कहा कि आज के युवा को विभिन्न कौशल में निपुण होना जरूरी है। जेएमआईईटीआई निदेशक डॉ. विवेक शर्मा ने भी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।
प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष अनुजा गोयल ने विद्यार्थियों के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता की तारीफ की। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका हर क्षेत्र जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर संस्थान के डीन, रजिस्ट्रार, सभी विभागों के अध्यक्ष व प्राध्यापक उपस्थित रहे।