{"_id":"68cb53271ad5faa94907e476","slug":"one-lakh-ninety-eight-thousand-rupees-withdrawn-from-the-account-by-changing-the-card-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-143999-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: कार्ड बदलकर खाते से निकाले एक लाख अठानवें हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: कार्ड बदलकर खाते से निकाले एक लाख अठानवें हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:02 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
यमुनानगर। थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में डेबिट कार्ड बदल कर एक लाख 98 हजार 400 रुपये खाते से निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बूड़िया गेट निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 23 अगस्त को इंदिरा काॅलोनी स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पर एक युवक आया। उसने मदद के बहाने डेबिट कार्ड ले लिया और मशीन में लगाने लगा। घर आने के बाद थोड़ी देर बाद खाते से 40 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया।
गुलाबनगर के एटीएम से यह रुपये निकाले गए थे। 45 हजार रुपये की शापिंग व्यासपुर से की गई थी। जब डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था। बैंक में छुट्टी होने की वजह से डेबिट कार्ड ब्लाक नहीं करा सके। इसके अगले दिन फिर खाते से पिंजोर में 43 हजार और 30 हजार रुपये निकाले गए। संवाद

गुलाबनगर के एटीएम से यह रुपये निकाले गए थे। 45 हजार रुपये की शापिंग व्यासपुर से की गई थी। जब डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था। बैंक में छुट्टी होने की वजह से डेबिट कार्ड ब्लाक नहीं करा सके। इसके अगले दिन फिर खाते से पिंजोर में 43 हजार और 30 हजार रुपये निकाले गए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन