{"_id":"68c5c6ab159e29378a0c8713","slug":"pragati-got-first-place-in-painting-competition-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-143795-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: चित्रकला स्पर्धा में प्रगति ने पाया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: चित्रकला स्पर्धा में प्रगति ने पाया पहला स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन

कार्यक्रम की विजेता प्रतिभागियों के साथ अध्यापिकाएं व अन्य। संस्थान
- फोटो : सेमरपहा ग्राम पंचायत के कैथन का पुरवा गांव में बंद शवदाह स्थल।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता करवाई गई। वहीं, इस दौरान नई छात्राओं के लिए स्वागत समारोह करवाया गया। इस दौरान नृत्य, मोनो एक्टिंग, गीत, भाषण, काव्य पाठ, पेंटिंग, प्रश्नोत्तर व वाद्य यंत्र इत्यादि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रगति ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंद्र कौर ने किया। वहीं, पूर्व प्रिंसिपल प्रो. नरिंद्र पाल कौर और प्रो. डॉ. सीमा सैनी विशिष्ट अतिथि रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, गुणित, कुमुद और अनुष्का ने दूसरा व दीक्षा, जैसमीन, पायल सैनी ने तृतीय स्थान पाया।
ॉमोनो एक्टिंग में रुचिका ने बाजी मारी। संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में माही कपिल को प्रथम स्थान मिला। प्रश्नोत्तरी में कुमुद, सृष्टि और तेजस्विनी राणा की टीम ने प्रथम स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में गुरनूर ने प्रथम रही। काव्य पाठ में कोमल विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. बबीला, सुखमन और रचना आनंद शामिल रहीं।
दूसरे चरण में स्वागत समारोह करवाया गया। इसमें छात्राओं ने रैंपवॉक और रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न खिताब दिए। प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर आर्ट्स मास कम्युनिकेशन की दर्पण शर्मा प्रथम रहीं। वहीं, मिस कॉमर्स जसकिरन, मिस साइंस लक्ष्मी रावत, मिस एजुकेशन ईशा बनीं। कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी ने विजेताओं को सम्मानित किया।

Trending Videos
यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता करवाई गई। वहीं, इस दौरान नई छात्राओं के लिए स्वागत समारोह करवाया गया। इस दौरान नृत्य, मोनो एक्टिंग, गीत, भाषण, काव्य पाठ, पेंटिंग, प्रश्नोत्तर व वाद्य यंत्र इत्यादि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रगति ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंद्र कौर ने किया। वहीं, पूर्व प्रिंसिपल प्रो. नरिंद्र पाल कौर और प्रो. डॉ. सीमा सैनी विशिष्ट अतिथि रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, गुणित, कुमुद और अनुष्का ने दूसरा व दीक्षा, जैसमीन, पायल सैनी ने तृतीय स्थान पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ॉमोनो एक्टिंग में रुचिका ने बाजी मारी। संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में माही कपिल को प्रथम स्थान मिला। प्रश्नोत्तरी में कुमुद, सृष्टि और तेजस्विनी राणा की टीम ने प्रथम स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में गुरनूर ने प्रथम रही। काव्य पाठ में कोमल विजेता रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. बबीला, सुखमन और रचना आनंद शामिल रहीं।
दूसरे चरण में स्वागत समारोह करवाया गया। इसमें छात्राओं ने रैंपवॉक और रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न खिताब दिए। प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर आर्ट्स मास कम्युनिकेशन की दर्पण शर्मा प्रथम रहीं। वहीं, मिस कॉमर्स जसकिरन, मिस साइंस लक्ष्मी रावत, मिस एजुकेशन ईशा बनीं। कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंद्र गांधी ने विजेताओं को सम्मानित किया।