{"_id":"696010c6f45214a84f0510d2","slug":"suspected-of-infection-from-contaminated-drinking-water-samples-collected-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149538-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: दूषित पेयजल से संक्रमण की आशंका, भरे नमूने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: दूषित पेयजल से संक्रमण की आशंका, भरे नमूने
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
बनिया वाला गांव में पाइप लाइन की निरीक्षण करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद
विज्ञापन
छछरौली। बनियावाला गांव में पेयजल में कीड़े निकलने और संक्रमण फैलने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। प्रताप नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से गुरुवार को एक विशेष टीम गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया। टीम ने गांव के कई घरों से पानी के सैंपल लिए, वहीं करीब 30 घरों में बच्चों और बुजुर्गों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई।
प्रतापनगर सीएचसी के एसएमओ डॉ. जितेंद्र ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बनियावाला गांव में दूषित पेयजल के कारण संक्रमण फैल रहा है। कुछ घरों में नलों से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत भी सामने आई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान सामने आया कि गांव में इरफान के घर में पेयजल में कीड़े निकलने का मामला सामने आया था। इसके अलावा करनेश के घर से भी पानी के सैंपल लिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों घरों से लिए गए पानी के सैंपल जांच के लिए आईडीएसपी लैब, सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पानी में किस प्रकार का संक्रमण या बैक्टीरिया मौजूद है। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि गांव में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी, जिसके चलते गंदा पानी पाइपलाइन में मिल गया। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि विभाग की टीम शुक्रवार को भी गांव का दौरा करेगी और ग्रामीणों की स्वास्थ्य की दोबारा प्राथमिक जांच करेगी, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।
Trending Videos
प्रतापनगर सीएचसी के एसएमओ डॉ. जितेंद्र ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बनियावाला गांव में दूषित पेयजल के कारण संक्रमण फैल रहा है। कुछ घरों में नलों से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत भी सामने आई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान सामने आया कि गांव में इरफान के घर में पेयजल में कीड़े निकलने का मामला सामने आया था। इसके अलावा करनेश के घर से भी पानी के सैंपल लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों घरों से लिए गए पानी के सैंपल जांच के लिए आईडीएसपी लैब, सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पानी में किस प्रकार का संक्रमण या बैक्टीरिया मौजूद है। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि गांव में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी, जिसके चलते गंदा पानी पाइपलाइन में मिल गया। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि विभाग की टीम शुक्रवार को भी गांव का दौरा करेगी और ग्रामीणों की स्वास्थ्य की दोबारा प्राथमिक जांच करेगी, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।

बनिया वाला गांव में पाइप लाइन की निरीक्षण करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद