{"_id":"697136d1cde4e3e0c406c467","slug":"the-rates-of-popular-and-safeda-decreased-by-rs-50-to-rs-75-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-150234-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: पॉपुलर और सफेदा के रेट 50 से 75 रुपये तक हुए कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: पॉपुलर और सफेदा के रेट 50 से 75 रुपये तक हुए कम
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। खेतों में पेड़ों की कटाई तेज होने से जिला की मानकपुर व मंडौली लक्कड़ मंडी में लकड़ी के रेट एक बार फिर से गिर गए हैं। कटाई तेज होने से मंडियों में लकड़ी की आवक बढ़ गई है। लकड़ी की कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी आ गई है।
इससे प्लाईवुड कारोबारियों को तो फायदा है, लेकिन किसानों को प्रति ट्राली हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। रेट कम होने के पीछे तर्क है कि तेज धूप निकल रही है। दूसरा खेतों में गन्ने की कटाई भी हो रही है। शुगर मिल में गन्ना जाने से किसानों ने उन पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है जो गन्ने के बीच में खड़े थे। पिछले साल मानसून सीजन से पहले पॉपुलर की कीमत 1800 रुपये तक चली गई थी। इसके बाद इसमें 50 से 100 रुपये की कमी आई। बाद में अब कीमतें 300 रुपये तक गिर गई हैं। अब जो पॉपुलर की जो वैरायटी 1500 रुपये थी वह अब तीन दिन से 1450 रुपये पर बिक रहा है। इसी तरह हाईब्रिड सफेदा जो 1250 से 1275 रुपये बिक रहा था वह अब 1200 रुपये पर आ गया है। वहीं किसानों का आरोप है कि फैक्टरी संचालकों की मनमानी से लकड़ी के रेट में कमी आती है।
Trending Videos
यमुनानगर। खेतों में पेड़ों की कटाई तेज होने से जिला की मानकपुर व मंडौली लक्कड़ मंडी में लकड़ी के रेट एक बार फिर से गिर गए हैं। कटाई तेज होने से मंडियों में लकड़ी की आवक बढ़ गई है। लकड़ी की कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी आ गई है।
इससे प्लाईवुड कारोबारियों को तो फायदा है, लेकिन किसानों को प्रति ट्राली हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। रेट कम होने के पीछे तर्क है कि तेज धूप निकल रही है। दूसरा खेतों में गन्ने की कटाई भी हो रही है। शुगर मिल में गन्ना जाने से किसानों ने उन पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है जो गन्ने के बीच में खड़े थे। पिछले साल मानसून सीजन से पहले पॉपुलर की कीमत 1800 रुपये तक चली गई थी। इसके बाद इसमें 50 से 100 रुपये की कमी आई। बाद में अब कीमतें 300 रुपये तक गिर गई हैं। अब जो पॉपुलर की जो वैरायटी 1500 रुपये थी वह अब तीन दिन से 1450 रुपये पर बिक रहा है। इसी तरह हाईब्रिड सफेदा जो 1250 से 1275 रुपये बिक रहा था वह अब 1200 रुपये पर आ गया है। वहीं किसानों का आरोप है कि फैक्टरी संचालकों की मनमानी से लकड़ी के रेट में कमी आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन