सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Uma murder case Woman strangled with seat belt under pretext of taking her for a ride then neck slit

उमा हत्याकांड: 'घुमाने का बहाना बनाया, गला घोंटा, फिर गर्दन काटी और उतारे कपड़े...', पढ़ें बिलाल का कबूलनामा

अमर उजाला नेटवर्क, यमुनानगर Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 15 Dec 2025 10:21 AM IST
सार

बिलाल ने रास्ते में कार की सीट बेल्ट का इस्तेमाल करके उमा का गला घोंट दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद, उसने शव की पहचान छिपाने और पकड़े जाने से बचने के लिए एक बेहद घिनौना तरीका अपनाया। पढ़ें पूरा कबूलनामा

विज्ञापन
Uma murder case Woman strangled with seat belt under pretext of taking her for a ride then neck slit
उमा हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुनानगर में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक युवती की निर्मम हत्या के आरोप में उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान, आरोपी बिलाल ने जो खुलासा किया है, वह रूह कंपा देने वाला है। उसने बताया कि युवती उमा, जिससे वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, उस पर शादी का दबाव बना रही थी। बिलाल की खुद की शादी तय हो चुकी थी और उसका निकाह 14 दिसंबर को होना था। शादी से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पढ़ें पूरा कबूलनामा-

Trending Videos

पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी बिलाल ने बताया कि वह दोनों में लिव इन रिलेशन में रहते थे। अब उसकी दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

'मेरे ऊपर बना रही थी दबाव...'
बिलाल ने कबूला कि उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इस पर उमा से छुटकारा पाने के लिए उसने उसके कत्ल की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने उमा को साथ लाया।

'सीट बेल्ट से घोंटा गला, फिर गर्दन काट ली'
रास्ते में कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया। पकड़ा न जाए और लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर पॉपुलर पेड़ की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें। 

रविवार को महिला का सिर हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद हो गया है। हत्या आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलीथिन में डालकर फेंका था। रविवार दोपहर को सीआईए की टीम आरोपी बिलाल को मौके पर लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर सिर बरामद हुआ।

यह है पूरा मामला
नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर प्रेमी बिलाल ने देहात कोतवाली की गंगोत्री कॉलोनी निवासी प्रेमिका उमा (30) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपी सिर काट कर ले गया था। हत्याकांड को पिछले सप्ताह 6 दिसंबर को यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास अंजाम दिया गया, जिसका खुलासा यमुनानगर पुलिस ने रविवार को किया है।

रविवार को आरोपी की बरात जानी थी। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी। इस वजह से आरोपी ने अपनी शादी से एक सप्ताह पहले प्रेमिका की हत्या कर दी थी। पूछताछ में बताया कि उसने रात के अंधेरे में सिर जंगल में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने लाल ढांग क्षेत्र से आरोनी की निशानदेही से बरामद कर लिया है।

7 दिसंबर को मिला था कटा हुआ शव
यमुनानगर एसपी कमलदीप ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रतापनगर क्षेत्र में एक गांव बहादुरपुर के पॉपुलर की नर्सरी में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला था। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। तभी से इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस दौरान पता चला कि सहारनपुर नंबर की एक कार घटनास्थल के आसपास देखी गई है।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हथिनीकुंड तक पहुंची। वहां से कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए, जो उस क्षेत्र में सक्रिय थे। तलाश करते हुए शनिवार को पुलिस नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव पहुंची। वहां से आरोपी बिलाल को पकड़ लिया गया।

दो दिन पहले ही हुआ अंतिम संस्कार
छह दिन तक उमा के शव की शिनाख्त नहीं होने पर शुक्रवार को उसके सेवा समिति के माध्यम से उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

महिला भी थी शादीशुदा, उसका 10 साल का था बेटा
उमा पहले से शादीशुदा थी। दो साल पहले पति और 10 साल के बेटे के साथ रमजानपुरा में रहती थी। पति से विवाद के चलते वह गंगोत्री कॉलोनी में अकले रहने लगी।

बेटा अपने पिता के साथ रहता था, जो कभी-कभार मिलने आता था। बिलाल और वह दोनों दो वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। बिलाल ही उसका खर्च उठाता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed