{"_id":"693f1599714a44542e0b2e12","slug":"trains-are-running-late-and-passengers-are-shivering-in-the-cold-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-148215-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: देर से चल रहीं ट्रेनें, ठंड में ठिठुर रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: देर से चल रहीं ट्रेनें, ठंड में ठिठुर रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्रतिक्षालय में बैठे यात्री। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। इससे लोगों को अपने गतंव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है। इस दौरान हावड़ा मेल करीब पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घंटों की देरी से चलीं।
कोहरे के कारण लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा सियालदह, दरभंगा, हेमकुंड, शहीद एक्सप्रेस के साथ लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी देरी से चली। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी सटीक जानकारी न मिलने से हो रही है। ट्रेनें निर्धारित ही नहीं बल्कि अनुमानित से भी देरी से चल रही हैं, इससे यात्रियों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों को सर्द रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही हैं।
इस दौरान गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा से अमृतसर हावड़ा मेल दो घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं, गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे 11 मिनट लेट रही। इसी तरह गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी सुपरफास्ट मेल दो घंटे 12 मिनट लेट पहुंची। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट देरी से चली। गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट लेट रही।
गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 21 मिनट, गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक घंटा चार मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस 47 मिनट की देरी से चली। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश गाड़ी संख्या 14609 हेमकुंड एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से चली।
Trending Videos
जगाधरी। कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। इससे लोगों को अपने गतंव्य पर पहुंचने में देरी हो रही है। इस दौरान हावड़ा मेल करीब पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घंटों की देरी से चलीं।
कोहरे के कारण लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा सियालदह, दरभंगा, हेमकुंड, शहीद एक्सप्रेस के साथ लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी देरी से चली। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी सटीक जानकारी न मिलने से हो रही है। ट्रेनें निर्धारित ही नहीं बल्कि अनुमानित से भी देरी से चल रही हैं, इससे यात्रियों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों को सर्द रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा से अमृतसर हावड़ा मेल दो घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं, गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे 11 मिनट लेट रही। इसी तरह गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी सुपरफास्ट मेल दो घंटे 12 मिनट लेट पहुंची। इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट देरी से चली। गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट लेट रही।
गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 21 मिनट, गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक घंटा चार मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस 47 मिनट की देरी से चली। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश गाड़ी संख्या 14609 हेमकुंड एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से चली।