{"_id":"69406d663b4fb88db70f10fa","slug":"six-armed-criminals-robbed-a-shop-in-sadhaura-in-broad-daylight-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-148278-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: साढौरा में हथियारबंद छह बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में डाला डाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: साढौरा में हथियारबंद छह बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में डाला डाका
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हथियार से लैस बदमाश। पुलिस
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
साढौरा। कस्बा के सर्राफा बाजार में सोमवार की दोपहर छह नकाबपोश लुटेरों ने हथियार से लैस होकर सिलाई मशीन रिपेयर की दुकान में घुसकर गल्ले में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। लूट के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। लूट की वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दुकानदार से भी पूछताछ की। पुलिस फुटेज में देखा कि 50 मीटर पहले एक छोटी सी गली से हाथों में हथियार से लैस छह नकाबपोश बाजार की तरफ आते हैं और सिलाई मशीन दुकान पर जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से भाग जाते हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि सर्राफा बाजार में बहुत पुरानी सिलाई मशीन रिपेयर करने की दुकान है। दोपहर तीन बजे वह अपनी दुकान पर था और उस समय कुछ ग्राहक भी दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान हाथों में हथियार से लैस होकर छह नकाबपोश युवक घुस गए। इन बदमाशों ने आते ही दुकान पर मौजूद ग्राहकों को धमकाते हुए बाहर निकाल दिया।
एक बदमाश युवक ने हाथ में लिए लोहे के तेजधार हथियार से छत पर लगे पंखे को मारा तो वह अपनी जान बचाने के लिए दुकान में अंदर छिप गया। इसके बाद आरोपी गल्ले में रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग गए। विनोद कुमार ने किसी भी तरह की रंजिश होने से इन्कार किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। -प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी साढौरा।
Trending Videos
साढौरा। कस्बा के सर्राफा बाजार में सोमवार की दोपहर छह नकाबपोश लुटेरों ने हथियार से लैस होकर सिलाई मशीन रिपेयर की दुकान में घुसकर गल्ले में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। लूट के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। लूट की वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दुकानदार से भी पूछताछ की। पुलिस फुटेज में देखा कि 50 मीटर पहले एक छोटी सी गली से हाथों में हथियार से लैस छह नकाबपोश बाजार की तरफ आते हैं और सिलाई मशीन दुकान पर जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से भाग जाते हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि सर्राफा बाजार में बहुत पुरानी सिलाई मशीन रिपेयर करने की दुकान है। दोपहर तीन बजे वह अपनी दुकान पर था और उस समय कुछ ग्राहक भी दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान हाथों में हथियार से लैस होकर छह नकाबपोश युवक घुस गए। इन बदमाशों ने आते ही दुकान पर मौजूद ग्राहकों को धमकाते हुए बाहर निकाल दिया।
एक बदमाश युवक ने हाथ में लिए लोहे के तेजधार हथियार से छत पर लगे पंखे को मारा तो वह अपनी जान बचाने के लिए दुकान में अंदर छिप गया। इसके बाद आरोपी गल्ले में रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग गए। विनोद कुमार ने किसी भी तरह की रंजिश होने से इन्कार किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। -प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी साढौरा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हथियार से लैस बदमाश। पुलिस