सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Bilal initially wanted to kill Uma in the hotel, but later changed his plan

Yamuna Nagar News: उमा की हत्या होटल में करना चाहता था बिलाल, बाद में बदल दिया प्लान

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Tue, 16 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
Bilal initially wanted to kill Uma in the hotel, but later changed his plan
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतका उमा के परिजन। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। हत्यारोपी बिलाल ने अपनी प्रेमिका उमा का मीट काटने वाले छुरे से उसका गला काटा था। वह किसी भी सूरत में उमा से पीछा छुड़वाना चाहता था। इसकी साजिशा उसने पहले ही बना ली थी, क्योंकि 14 दिसंबर को उसका निकाह होना था। यही नहीं वह उमा को सहारनपुर से हिमाचल के पांवटा साहिब कार में लेकर आया। यहां उसकी योजना होटल में कमरा लेकर उसे मौत के घाट उतारने की थी।
शनिवार को छुट्टी का दिन होने के चलते पर्यटकों की संख्या अधिक थी, इसलिए उसे यहां कमरा नहीं मिल पाया। आरोपी बिलाल ने यह सारे खुलासे सोमवार को दूसरे दिन के पुलिस रिमांड में किए। अब पुलिस आरोपी बिलाल की निशादेशी पह वह हथियार बरामद करेगी, जिससे उसने उमा का सिर काटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी बिलाल ने हत्या करने के बाद घर पहुंचकर सबसे पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया। इससे उसके मोबाइल में उमा की फोटो और कॉन्टैक्ट नंबर सब डिलीट हो गए। पुलिस ने मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है, ताकि डेटा रिकवर किया जा सके। आधी रात के बाद बिलाल सो गया और सुबह घरवालों से कहा-अब निकाह की तैयारियों में रहूंगा। इस दौरान उसने खरीदारी भी की।
पति से झगड़े के बाद दो साल से अकेली रह रही थी उमा

30 साल की उमा 8 साल के बेटे की मां है। दो साल पहले तक पति के साथ सहारनपुर के रमजानपुरा में रहती थी। पति से विवाद हुआ तो अकेले ही गंगोत्री कॉलोनी में रहने लगी। बेटा पिता के साथ रहता है, जो कभी-कभार मिलने आता था। करीब दो साल पहले उमा टैक्सी ड्राइवर बिलाल के संपर्क में आई। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। उमा का खर्च बिलाल ही उठाता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि इस रिश्ते के बारे में उसके परिजनों को नहीं पता था। पुलिस जांच में सामने आया कि उमा का पति हाथ से दिव्यांग है और पेंटर का काम करता है। पत्नी के चरित्र को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि उमा पहले भी किसी के साथ रिलेशनशिप में रही। रिश्ता लंबा नहीं चला और उसके बाद बिलाल के संपर्क में आई।
पिता बोले - 13 साल पहले हमारे लिए मर गई थी उमा

पुलिस ने कलेसर जंगल के लाल ढांग से रविवार को उमा का कटा सिर बरामद करने के बाद सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतका उमा के परिजनों की तरफ से पिता पवन, उसका भाई, पड़ोसी तथा रिश्तेदार पहुंचे थे। डॉक्टरों ने डीएनए मैच कराने के लिए पोस्टमार्टम के दौरान सैंपल लिए हैं। इसके बाद पिता और भाई उमा का सिर पॉलीथिन में डालकर सहारनपुर चले गए, वहीं जाते हुए पिता ने सिर्फ यह कहा कि उमा जब 13 साल पहले घर से भागी थी, तभी हमारे लिए मर गई थी। अब केवल इंसानियत के नाते उसका अंतिम संस्कार करेंगे। उन्होंने इसके ज्यादा कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।
मृतका उमा के सिर का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया गया है। आरोपी ने मीट काटने वाले छुरे से हत्या की थी। वह हथियार अभी बरामद करना है। कल निशानदेही के लिए आरोपी को दोबारा लेकर जाएंगे। -राकेश कुमार, इंचार्ज, सीआईए टू।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतका उमा के परिजन। संवाद

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतका उमा के परिजन। संवाद

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतका उमा के परिजन। संवाद

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे मृतका उमा के परिजन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed