सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Address by CM Sukhu at the state level function organized in Shimla on the occasion of World AIDS Day

World AIDS Day 2024: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- हिमाचल को एचआईवी से करना है मुक्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 01 Dec 2024 12:34 PM IST
सार

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया।

विज्ञापन
Address by CM Sukhu at the state level function organized in Shimla on the occasion of World AIDS Day
राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य लक्ष्य एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाना और इस गंभीर बीमारी से संबंधित सभी मिथकों को खत्म करने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया।

Trending Videos




इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की बात करूं तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने ना केवल एचआईवी अपितु अपने हिमाचल वासियों को संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए आसान एवं समान रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई कदम उठाए हैं। जब से हमारी सरकार बनी है और दो वर्ष हमारी सरकार के पूरे होने जा रहे हैं। इन दो वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में और हेल्थ सेक्टर में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएं। इस दृष्टि से हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हमने कई बदलाव किए हैं। डे बोर्डिंग स्कूल बनाने जा रहे हैं और पहली कक्षा से ग्रामीण के जो स्कूल है, गांव के जो स्कूल है, उसमें इंग्लिश मीडियम में हमने पढ़ाई की शुरुआत की है और पिछले साल हमारा इंटरेक्शन कार्यक्रम था सभी जो हमारे कॉलेज है, प्रिंसिपल्स थे, वाइस प्रिंसिपल थे, कॉल टेकर और आने वाले समय में उन बदलाव का असर आपको हॉस्पिटल्स में देखने को मिलेगा और जो हमारे स्वास्थ्य संस्थान है उसमें देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में हमने एक आदर्श स्वच्छता संस्थान बनाने का निर्णय लिया है और जिसमें सभी प्रकार के डॉक्टर और नर्सेज को उपलब्ध करवाने की सुविधा हमारी सरकार प्रदान करने जा रही है। मेडिकल कॉलेज में चाहे वह आईजीएमसी या टांडा, हमीरपुर या नेरचौक इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की चाहे एमआरआई की मशीन जाए, चाहे रोबोटिक सर्जरी की मशीन जाए उसके लिए हमारी सरकार व्यापक धन खर्च करने जा रही है और मुझे खुशी है कि आने वाले छह आठ महीने में आप इस बदलाव को देखेंगे। अभी हमने आईजीएमसी में डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी जो पहले कैजुअल्टी डिपार्टमेंट हुआ करता था, उसमें परिवर्तन किया है। एक एक बेड पर दो दो मरीज उसमें रहा करते थे सोया करते थे। तकलीफ होती थी। हमने निर्णय लिया कि जो हमारा ट्रॉमा सेंटर है, कोई भी अब कैजुअल्टी में जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में जाएगा। उसको एक बेड मिलेगा और डॉक्टर जो है जो 72-72 घंटे ड्यूटी दिया करते थे उनको आठ घंटे ड्यूटी देने के निर्देश दिए हैं। अभी थोड़ा परिवर्तन हो रहा है। अभी थोड़ा परिवर्तन हो रहा है, लेकिन उस परिवर्तन के साथ थोड़े और अधिक फैसले लेने पड़ेंगे ताकि हमारा जो हेल्थ सेक्टर है वह वर्ल्ड क्लास हो सके।

मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में आज गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में हम किस स्थान पर पहुंच गए हैं, उसमें भी सुधार हो सके, इस दृष्टि से मैं आप सब लोगों का सहयोग भी चाहता हूं और प्यारे बच्चों से यह भी कहना चाहता हूं कि आज के दिन जो आप आए हैं आप भविष्य की युवा पीढ़ी हैं। आप बच्चों को जब आप घर में बात करते हैं तो इन सब चीजों से अवगत होना चाहिए और आस पड़ोस के बच्चे जो आपके संपर्क में रहते हैं उनको भी अवगत करवाना चाहिए। जब कभी भी आप अपने गांव में जाएं तो एड्स संबंधी सारी जानकारी आप अपने सहयोगियों से, अपने दोस्तों से और गांव में रहने वाले जो युवा साथी है वह उनसे भी जरूर शेयर करें एचआईवी की बात करें तो प्रदेश में एचआईवी जागरूकता जांच, दवाएं समान रूप से सभी लक्षित टार्गेटेड व्यक्तियों को प्रदान की जा रही है। हमने लगभग 8 लाख व्यक्तियों तक गांव शहर में एचआईवी रोकथाम की जानकारी अगस्त से अक्तूबर दो हज़ार 24 तक पहुंचाई है। प्रदेश में कुल 55 जांच एवं सलाह केंद्रों एवं दो जांच भवनों द्वारा मुफ्त एचआईवी जांच की जा रही है। वहीं, एचआईवी जांच को लोगों तक पहुंचाने के लिए 234 जांच शिविर भी शहर एवं गांव में जनवरी 2 हज़ार 23 से 2 हज़ार 24 के दौरान लगाए। इसके परिणामस्वरूप इस दौरान रिकॉर्ड 5,00,092 हज़ार 902 एचआईवी जांच की गई एचआईवी जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को शीघ्र अति शीघ्र एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर से मुफ्त उपचार व दवाओं के लिए जोड़ा गया। प्रदेश में कुल पांच हजार 897 व्यक्तियों को मुफ्त उपचार व मेडिसिन दी जा रही है।

मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि एचआईवी के होने के अन्य कारणों के साथ साथ नशा जिसके लिए हमारी सरकार ने एक अभियान चलाया हुआ है, जो भी नशे में सम्मिलित लोग हैं या नशे के व्यापार में सम्मिलित लोग है, उनकी संपत्ति को जब्त करने का हमारी सरकार ने अभियान चलाया और पिछले दो महीने से हम गांव तक जाकर बड़ी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और इसमें हमें बहुत अधिक सफलता भी मिल रही है। लेकिन नशा एचआईवी के होने के अन्य कारणों के साथ नशा विशेष कर सीरिंज द्वारा नशा सेवन एचआईवी की रोकथाम में एक चुनौती के रूप में सामने आया है। युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का उपयोग और सिरिंज से नशा करने जैसे मामले हमें अंदर से झकझोर रहे हैं, जो हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। प्रदेश के सभी युवाओं से की से मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि आप इस रोकथाम में अपनी भूमिका निभाएं। आपको ना केवल जागरूक होना है अपितु अपने आसपास समाज के सभी लोगों को भी जागरूक बनाना है और एचआईवी जांच के लिए भी स्वैच्छिक रूप से आगे आना है। 

मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि मुझे खुशी है कि विश्व एड्स दिवस पर इस नवंबर दिसंबर में प्रदेश में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में विभिन्न विभाग, संस्थान, शिक्षण संस्थान बढ़ चढ़कर एचआईवी के विरुद्ध लड़ाई में भाग ले रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है इसी तरह हम सब मिलकर एचआईवी को हराएंगे और अपनी युवा और आने वाली पीढ़ी को एचआईवी फ्री हिमाचल का खूबसूरत तोहफा देंगे। इसी आशा के साथ आप सब लोगों, बच्चों का और से मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि जितने भी रेड रिवर क्लब बने हैं, उस क्लब में आप और साथियों को भी जोड़ें और एचआईवी की जांच एचआईवी से जागरूक करवाएं। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से एचआईवी को समाप्त करने के संबंध में वर्तमान राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक करने के लिए गांव-गांव तक पहुंच अभियान तथा सोशल मीडिया जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा एचआईवी के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1097 शुरू की गई है। उन्होंने समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों की शीघ्र पहचान करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने मजबूत राष्ट्र के निर्माण में स्वस्थ समाज के महत्व पर भी प्रकाश डाला।



इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जिसका समापन होटल पीटरहॉफ में हुआ। मैराथन के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एचआईवी जागरूकता को बढ़ावा देने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देवा नंद वर्मा, उपायुक्त अनुपम कश्यप और एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव कुमार भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed