{"_id":"69528261d443c9d81c0bcd22","slug":"42-students-of-bilaspur-college-leave-for-educational-tour-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-151133-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बिलासपुर कॉलेज के 42 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बिलासपुर कॉलेज के 42 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
बिलासपुर कॉलेज के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना होते हुए। स्रोत: कॉलेज प्रबंधन।
विज्ञापन
पाठ्यक्रम से जुड़े विषयों की व्यावहारिक जानकारी करेंगे हासिल
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान विभाग के 42 विद्यार्थी वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल ने सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ख़ुशी का विषय है कि आज आप एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह जा रहे हैं और वहां से आप सभी फ्लोरा और फौना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और महाविद्यालय को एक रिपोर्ट तैयार करके देंगे, जिससे हमें भी पता चलेगा कि किस प्रकार हम अपने यहां भी इनको उगा सकते हैं। वन अनुसंधान संस्थान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के अधीन कार्य करता है। यह संस्थान अपनी ग्रीको-रोमन शैली की भव्य इमारत, विशाल हरे-भरे परिसर, संग्रहालयों, समृद्ध पुस्तकालय और वानिकी अनुसंधान एवं वन अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़े विषयों की व्यावहारिक जानकारी, वानिकी एवं जैव विविधता संरक्षण की गहरी समझ, अनुसंधान पद्धतियों से परिचय और सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार में देखने का अवसर प्राप्त होगा, जो उनके शैक्षणिक विकास एवं भविष्य के करियर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस शैक्षणिक भ्रमण में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, प्रो. प्रवीण सांख्यान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक आशा, कमला भी विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर जा रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान विभाग के 42 विद्यार्थी वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पीएस कटवाल ने सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ख़ुशी का विषय है कि आज आप एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह जा रहे हैं और वहां से आप सभी फ्लोरा और फौना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और महाविद्यालय को एक रिपोर्ट तैयार करके देंगे, जिससे हमें भी पता चलेगा कि किस प्रकार हम अपने यहां भी इनको उगा सकते हैं। वन अनुसंधान संस्थान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के अधीन कार्य करता है। यह संस्थान अपनी ग्रीको-रोमन शैली की भव्य इमारत, विशाल हरे-भरे परिसर, संग्रहालयों, समृद्ध पुस्तकालय और वानिकी अनुसंधान एवं वन अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़े विषयों की व्यावहारिक जानकारी, वानिकी एवं जैव विविधता संरक्षण की गहरी समझ, अनुसंधान पद्धतियों से परिचय और सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहार में देखने का अवसर प्राप्त होगा, जो उनके शैक्षणिक विकास एवं भविष्य के करियर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस शैक्षणिक भ्रमण में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, प्रो. प्रवीण सांख्यान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक आशा, कमला भी विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन