सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bilaspur-Chhattisgarh News ›   70 lakh fraud by fake cheque in Bilaspur and 4 arrested including 2 bank employees

Chhattisgarh Crime: बिलासपुर में फर्जी चेक से 70 लाख की ठगी, दो बैंक कर्मियों सहित 4 गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 20 Aug 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार

बिलासपुर के सरकण्डा में एक बैंक के दो कर्मचारियों सहित चार आरोपियों ने फर्जी चेक के जरिए 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। सरकण्डा पुलिस ने एडवर्ड थॉमस और रितेश केशरवानी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

70 lakh fraud by fake cheque in Bilaspur and 4 arrested including 2 bank employees
दो बैंक कर्मी सहित 4 गिरफ्तार  - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिलासपुर में ठगी करने वाले बैंक कर्मियों के उपर सरकण्डा पुलिस ने कार्रवाई की है। दूसरों के खाते का फर्जी चेक जारी कराकर एचडीएफ बैंक में धोखाधड़ी की गई। फर्जी चेक के माध्यम से 70,00,000 रुपये मामले में बैंक के दो कर्मचारी सहित चार आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय किया पेश किया है।

loader
Trending Videos


दरअसल, सुमंगल अपार्टमेंट लिंक रोड बिलासपुर में रहने वाले सत्यजीत कुमार एचडीएफसी शाखा सरकण्डा में ब्रांच मैनेजर है। जिनके द्वारा 25.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 19.05.2025 को इनके बैंक शाखा में एडवर्ड थॉमस नाम के व्यक्ति द्वारा 70,00,000 रुपये का चेक आहरण के लिए प्रस्तुत किया है। जिसे सामान्य जांच कर उल्लेखित जानकारी की पुष्टि करके चेक से एडवर्ड थॉमस के खाते में चेक में दर्शित राशि 70,00,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


एचडीएफसी बैंक की शाखा गुड़गांव में एस्ट्रोटॉल्क सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई। कंपनी के चालू खाते से कुल सात फर्जी चेक के माध्यम से  एक करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपये निकासी की। गुड़गांव शाखा से प्राप्त शिकायत के अवलोकन पर पाया गया कि निकाले गये रकम में एडवर्ड थॉमस द्वारा जमा किये गये चेक से 70 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक शाखा सरकण्डा से आहरण करने के संबंध में कंपनी द्वारा चेक जारी नहीं किया गया।

वहीं एडवर्ड थॉमस द्वारा फर्जी चेक लगाकर रकम आहरण कर धोखाधड़ी की। प्रार्थी के उस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। रिपोर्ट के बाद आरोपी एडवर्ड थॉमस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रितेश केशरवानी नामक व्यक्ति द्वारा चेक लाकर देने पर अपने खाते में जमा कराकर अलग-अलग माध्यम से रकम निकाल कर आहरण करने की बात बताया।

आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी रितेश केशरवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी सोनल खुंटे एवं आरती यादव के साथ मिलकर उस चेक को एडवर्ड थॉमस के माध्यम से बैंक में जमा कराकर आहरण करना बताने पर बैंक कर्मचारी आरती यादव एवं सोनल खुंटे से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो जुर्म स्वीकार करते हुए रकम के लालच में उस चेक आहरण करना स्वीकार किया। जिससे आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed