{"_id":"69650342944cf50aeb04e13c","slug":"absconding-accused-woman-arrested-from-punjab-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152075-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: फरार आरोपी महिला पंजाब से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: फरार आरोपी महिला पंजाब से गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
2020 में दर्ज एक आपराधिक मामले में कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी(बिलासपुर)। भराड़ी थाना के तहत वर्ष 2020 में दर्ज एक आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम सोमवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना भराड़ी लेकर पहुंची, जहां आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में दधोल कलां गांव निवासी रत्न लाल की शिकायत पर भराड़ी थाना में एक महिला के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और चोट पहुंचाने के इरादे से मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी महिला लगातार न्यायालय में पेश नहीं हो रही थी। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय संख्या-2 घुमारवीं ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। न्यायालय की ओर से भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र में रह रही है। सूचना के आधार पर भराड़ी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नहर इंडस्ट्री, गांव जलालपुर, डेराबस्सी (पंजाब) से महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी महिला काफी समय से कानून की पकड़ से बाहर थी। गिरफ्तारी के बाद महिला को भराड़ी थाना लाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कानून से भागने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फरार अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी(बिलासपुर)। भराड़ी थाना के तहत वर्ष 2020 में दर्ज एक आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रही महिला को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम सोमवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना भराड़ी लेकर पहुंची, जहां आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में दधोल कलां गांव निवासी रत्न लाल की शिकायत पर भराड़ी थाना में एक महिला के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और चोट पहुंचाने के इरादे से मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी महिला लगातार न्यायालय में पेश नहीं हो रही थी। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय संख्या-2 घुमारवीं ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। न्यायालय की ओर से भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र में रह रही है। सूचना के आधार पर भराड़ी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नहर इंडस्ट्री, गांव जलालपुर, डेराबस्सी (पंजाब) से महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी महिला काफी समय से कानून की पकड़ से बाहर थी। गिरफ्तारी के बाद महिला को भराड़ी थाना लाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कानून से भागने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फरार अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन