{"_id":"6964f516788c6853ac01ef5b","slug":"students-received-training-in-vehicle-service-repair-work-and-proper-use-of-machines-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-152037-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: छात्रों ने वाहन सेवा, मरम्मत कार्य, मशीनों के सही उपयोग का लिया प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: छात्रों ने वाहन सेवा, मरम्मत कार्य, मशीनों के सही उपयोग का लिया प्रशिक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑन जॉब ट्रेनिंग कम इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत व्यावहारिक प्रशिक्षण किया प्राप्त
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर के व्यावसायिक शिक्षा ऑटोमोबाइल से जुड़े छात्रों ने सक्षम ऑटोमोबाइल्स चांदपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग कम इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक कार्यस्थल के वातावरण से जोड़ते हुए ऑटोमोबाइल क्षेत्र से संबंधित तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था, जिससे वह उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सकें। इस दौरान विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक रविंद्र शर्मा छात्रों के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को कार्यशाला से संबंधित तकनीकी जानकारी, आधुनिक औजारों के उपयोग, सुरक्षा मानकों और कार्य संस्कृति के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस तरह के कार्यस्थल प्रशिक्षण से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह वास्तविक औद्योगिक परिस्थितियों को समझते हुए अपने कौशल को निखार पाते हैं। वहीं, सक्षम ऑटोमोबाइल्स के सक्षम प्राधिकारी प्रमोद ने कहा कि छात्रों में सीखने की लगन और उत्साह सराहनीय है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इस प्रकार का व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्रों के लिए बेहतर भविष्य और उज्ज्वल कॅरिअर का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को वाहन सेवा, मरम्मत कार्य, विभिन्न औजारों, मशीनों के सही उपयोग, ग्राहक सेवा, समय पालन और कार्यस्थल अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल प्रशिक्षण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्रों को कक्षा में प्राप्त किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है, जो भविष्य में रोजगार प्राप्त करने और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर के व्यावसायिक शिक्षा ऑटोमोबाइल से जुड़े छात्रों ने सक्षम ऑटोमोबाइल्स चांदपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग कम इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक कार्यस्थल के वातावरण से जोड़ते हुए ऑटोमोबाइल क्षेत्र से संबंधित तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था, जिससे वह उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सकें। इस दौरान विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक रविंद्र शर्मा छात्रों के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को कार्यशाला से संबंधित तकनीकी जानकारी, आधुनिक औजारों के उपयोग, सुरक्षा मानकों और कार्य संस्कृति के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इस तरह के कार्यस्थल प्रशिक्षण से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह वास्तविक औद्योगिक परिस्थितियों को समझते हुए अपने कौशल को निखार पाते हैं। वहीं, सक्षम ऑटोमोबाइल्स के सक्षम प्राधिकारी प्रमोद ने कहा कि छात्रों में सीखने की लगन और उत्साह सराहनीय है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इस प्रकार का व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्रों के लिए बेहतर भविष्य और उज्ज्वल कॅरिअर का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को वाहन सेवा, मरम्मत कार्य, विभिन्न औजारों, मशीनों के सही उपयोग, ग्राहक सेवा, समय पालन और कार्यस्थल अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल प्रशिक्षण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्रों को कक्षा में प्राप्त किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है, जो भविष्य में रोजगार प्राप्त करने और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।