{"_id":"6964f5facfcf40573d034fc2","slug":"road-safety-month-awareness-campaign-in-bilaspur-rto-gives-safety-tips-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152059-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क सुरक्षा माह : बिलासपुर में जागरूकता अभियान, आरटीओ ने दी सुरक्षा टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क सुरक्षा माह : बिलासपुर में जागरूकता अभियान, आरटीओ ने दी सुरक्षा टिप्स
विज्ञापन
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को विशेष जागरूकता अभियान के दौरान दधोल चौक पर चालकों को जागर
विज्ञापन
दधोल, निहारी, डंगार, लढयाणी, बाडा दा घाट, कुठेड़ा चौक पर की गतिविधियां
मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। प्रदेशभर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न चौकों पर सोमवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए। दधोल चौक, निहारी, डंगार, लढयाणी, बाडा दा घाट और कुठेड़ा चौक पर यह अभियान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल के नेतृत्व में संचालित किया गया।
आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। दधोल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वाहन चालकों, दोपहिया सवारों, पैदल यात्रियों और राहगीरों को नियमों के पालन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी सतर्कता और नियमों का पालन करके रोका जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। आरटीओ ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा उपाय दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाने में मददगार होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ओवरस्पीडिंग को दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए निर्धारित गति सीमा का पालन करने का आग्रह किया। नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन पर बात न करने की सख्त चेतावनी दी। उनका कहना था कि शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाना चालक और अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा हो सकता है। अभियान के दौरान यातायात संकेतों, सड़क चिह्नों और नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को रेड लाइट का पालन करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने के बारे में समझाया गया। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पंफलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश साझा किए। कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन चलाने की अनुमति न दें और स्वयं नियमों का पालन करें।
Trending Videos
मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। प्रदेशभर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न चौकों पर सोमवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए। दधोल चौक, निहारी, डंगार, लढयाणी, बाडा दा घाट और कुठेड़ा चौक पर यह अभियान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल के नेतृत्व में संचालित किया गया।
आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। दधोल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वाहन चालकों, दोपहिया सवारों, पैदल यात्रियों और राहगीरों को नियमों के पालन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी सतर्कता और नियमों का पालन करके रोका जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। आरटीओ ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा उपाय दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाने में मददगार होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ओवरस्पीडिंग को दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए निर्धारित गति सीमा का पालन करने का आग्रह किया। नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन पर बात न करने की सख्त चेतावनी दी। उनका कहना था कि शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाना चालक और अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा हो सकता है। अभियान के दौरान यातायात संकेतों, सड़क चिह्नों और नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को रेड लाइट का पालन करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने के बारे में समझाया गया। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पंफलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश साझा किए। कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन चलाने की अनुमति न दें और स्वयं नियमों का पालन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन