{"_id":"69723414b525bedb5308a23e","slug":"budget-for-roads-in-biaspur-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-152714-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: भराथू-जंगल झलेड़ा, सोलग-जुरासी सड़क के लिए बजट मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: भराथू-जंगल झलेड़ा, सोलग-जुरासी सड़क के लिए बजट मंजूर
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधायक बोले, हर गांव को सड़कों से जोड़ने के प्रयास जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुड्डी पंचायत में भराथू से जंगल झलेड़ा और सोलग जुरासी पंचायत में सोलग से जुरासी सड़कों के निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-4) में इन सड़कों के निर्माण के लिए न केवल मंजूरी मिल गई है, बल्कि इनके लिए लगभग 17.12 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है। इन सड़कों के बन जाने से देलग, झलेड़ा, भराथू और जुरासी आदि गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं। सड़क सुविधा होने से जहां संबंधित इलाकों में विकास का उजाला सही ढंग से पहुंचता है, वहीं परिवहन सुविधा मिलने से लोगों की जिंदगी भी आसान होती है। इसी के मद्देनजर सदर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़कों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-4) में सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 नई सड़कें मंजूर हुई हैं। भराथू-जंगल झलेड़ा सड़क के लिए 830.11 लाख, जबकि सोलग-जुरासी सड़क के लिए 881.04 लाख रुपये मंजूर हुए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुड्डी पंचायत में भराथू से जंगल झलेड़ा और सोलग जुरासी पंचायत में सोलग से जुरासी सड़कों के निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-4) में इन सड़कों के निर्माण के लिए न केवल मंजूरी मिल गई है, बल्कि इनके लिए लगभग 17.12 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है। इन सड़कों के बन जाने से देलग, झलेड़ा, भराथू और जुरासी आदि गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं। सड़क सुविधा होने से जहां संबंधित इलाकों में विकास का उजाला सही ढंग से पहुंचता है, वहीं परिवहन सुविधा मिलने से लोगों की जिंदगी भी आसान होती है। इसी के मद्देनजर सदर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़कों से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-4) में सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 नई सड़कें मंजूर हुई हैं। भराथू-जंगल झलेड़ा सड़क के लिए 830.11 लाख, जबकि सोलग-जुरासी सड़क के लिए 881.04 लाख रुपये मंजूर हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन