{"_id":"696391eb045a5cc6560e20de","slug":"congress-raised-slogans-against-the-central-government-over-changes-in-mnrega-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-151959-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: मनरेगा में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: मनरेगा में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:35 PM IST
विज्ञापन
मनरेगा में बदलाव को लेकर शहीद स्मारक बिलासपुर के पास केंद्र सरकार धरना प्रदर्शन करते कांग्रे
विज्ञापन
शहीद स्मारक बिलासपुर में सुबह से धरना प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
महंगाई सातवें आसमान पर, गरीब के लिए घर चलाना मुश्किल : पूर्व मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में रविवार सुबह 11 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की और रोष प्रकट किया।। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत शहीद स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा देश के संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार लगातार राज्यों के अधिकारों में कटौती कर उन्हें कमजोर करने की साजिश रच रही है। इस योजना ने ग्रामीण भारत में महिला सशक्तीकरण और रोजगार की गारंटी 100 दिन का काम सुनिश्चित किया। जब इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया था, तब भाजपा ने भी समर्थन किया था, लेकिन आज वही लोग नाम में बदलाव कर रहे है। पिछले 11 वर्षों में आम आदमी की आय जस की तस है जबकि महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। गरीब के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है और केंद्र का बेरोजगारी की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा ताकि केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। इस योजना में पहले केंद्र सरकार का योगदान 90 प्रतिशत और राज्यों का मात्र 10 प्रतिशत हुआ करता था, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने राज्यों पर बोझ बढ़ाते हुए यह हिस्सा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस पार्टी इस फैसले का जोरदार विरोध करती है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, रीना पुंडीर, जितेंद्र चंदेल और संदीप सांख्यान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
महंगाई सातवें आसमान पर, गरीब के लिए घर चलाना मुश्किल : पूर्व मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में रविवार सुबह 11 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की और रोष प्रकट किया।। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत शहीद स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा देश के संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार लगातार राज्यों के अधिकारों में कटौती कर उन्हें कमजोर करने की साजिश रच रही है। इस योजना ने ग्रामीण भारत में महिला सशक्तीकरण और रोजगार की गारंटी 100 दिन का काम सुनिश्चित किया। जब इसका नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया था, तब भाजपा ने भी समर्थन किया था, लेकिन आज वही लोग नाम में बदलाव कर रहे है। पिछले 11 वर्षों में आम आदमी की आय जस की तस है जबकि महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। गरीब के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है और केंद्र का बेरोजगारी की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा ताकि केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। इस योजना में पहले केंद्र सरकार का योगदान 90 प्रतिशत और राज्यों का मात्र 10 प्रतिशत हुआ करता था, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने राज्यों पर बोझ बढ़ाते हुए यह हिस्सा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस पार्टी इस फैसले का जोरदार विरोध करती है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, रीना पुंडीर, जितेंद्र चंदेल और संदीप सांख्यान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन