{"_id":"69678a872fd0b0695d0f4603","slug":"damage-to-the-bridge-endangers-the-only-road-to-khasri-village-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152157-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: डंगे की क्षति से खसरी गांव की एकमात्र सड़क खतरे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: डंगे की क्षति से खसरी गांव की एकमात्र सड़क खतरे में
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
परनाल नालों के पास क्षतिग्रस्त डंगे से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। ग्राम पंचायत मैहरी काथला के अंतर्गत बनोहा-बम्म सड़क पर परनाल नालों के समीप खसरी गांव को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर लगाया गया डंगा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। डंगे की हालत लगातार बिगड़ने से सड़क के पूरी तरह ध्वस्त होने का खतरा मंडराने लगा है, जिससे खसरी गांव का एकमात्र वाहन योग्य संपर्क मार्ग बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
अंबेश शर्मा, तिलक सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गांव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी रास्ते से ग्रामीणों का रोजमर्रा का आवागमन, बच्चों का स्कूल जाना, बीमारों को अस्पताल ले जाना और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती है। डंगे की समय रहते मरम्मत न होने की स्थिति में सड़क के बह जाने का खतरा बना हुआ है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा पेश आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान परनाल नालों में पानी का तेज बहाव रहता है, जिससे क्षतिग्रस्त डंगे पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है और गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मैहरी काथला के उपप्रधान लोकेश ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को डंगे की क्षति की जानकारी दे दी गई है। विभाग की ओर से डंगे की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस डंगे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से अपील की है कि संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भगेड़ (बिलासपुर)। ग्राम पंचायत मैहरी काथला के अंतर्गत बनोहा-बम्म सड़क पर परनाल नालों के समीप खसरी गांव को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर लगाया गया डंगा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। डंगे की हालत लगातार बिगड़ने से सड़क के पूरी तरह ध्वस्त होने का खतरा मंडराने लगा है, जिससे खसरी गांव का एकमात्र वाहन योग्य संपर्क मार्ग बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
अंबेश शर्मा, तिलक सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग गांव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी रास्ते से ग्रामीणों का रोजमर्रा का आवागमन, बच्चों का स्कूल जाना, बीमारों को अस्पताल ले जाना और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती है। डंगे की समय रहते मरम्मत न होने की स्थिति में सड़क के बह जाने का खतरा बना हुआ है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा पेश आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान परनाल नालों में पानी का तेज बहाव रहता है, जिससे क्षतिग्रस्त डंगे पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है और गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मैहरी काथला के उपप्रधान लोकेश ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को डंगे की क्षति की जानकारी दे दी गई है। विभाग की ओर से डंगे की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस डंगे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से अपील की है कि संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन