{"_id":"69679976adcb8ccae302abc1","slug":"wishing-for-happiness-and-prosperity-in-the-world-by-singing-traditional-lohri-songs-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-152145-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: पारंपरिक लोहड़ी गीत गाकर की जगत सुख समृद्धि की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: पारंपरिक लोहड़ी गीत गाकर की जगत सुख समृद्धि की कामना
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
गतवाड़ में लोहड़ी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
भराड़ी, गतवाड़, बाड़ा दा घाट में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल के तहत भराड़ी, गतवाड, बाड़ा दा घाट में लोहड़ी पर्व पर विशेष कार्यक्रम हुए। महिलाओं, बुजर्गों, बच्चों ने पारंपरिक लोहड़ी गीत गाकर जगत की सुख समृद्धि की कामना की।
इन कार्यक्रमों में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। स्थानीय लोगों द्वारा लोहड़ी पर्व पर पूरे रीति रिवाज से अग्नि जलाकर पूजा अर्चना की। तिलचौली, गजक व मूंगफली का प्रसाद चढ़ाया गया। उसके बाद सभी को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला व पुरुषों तक ने इकट्ठे बैठकर लोहड़ी गाई उन्होंने बहुत ही पुरानी व पारंपरिक लोहड़ियां से अपनी संस्कृति की झलक दिखाई। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि त्योहारों से रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है और आपसी प्रेम बना रहता है इस लोहड़ी के अवसर पर उन्होंने कहा कि मन से बुराइयों को निकाल कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए और आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना से जीवन यापन करें। स्थानीय लोगों ने लोहड़ी गाकर और महिलाओं ने साथ में बहुत ही मनमोहक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर गतवाड़ पंचायत प्रधान नवल बजाज, उप प्रधान अजय शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य चमन शर्मा, बृजलाल लखनपाल, प्रताप चंद, तिलक राज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल के तहत भराड़ी, गतवाड, बाड़ा दा घाट में लोहड़ी पर्व पर विशेष कार्यक्रम हुए। महिलाओं, बुजर्गों, बच्चों ने पारंपरिक लोहड़ी गीत गाकर जगत की सुख समृद्धि की कामना की।
इन कार्यक्रमों में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। स्थानीय लोगों द्वारा लोहड़ी पर्व पर पूरे रीति रिवाज से अग्नि जलाकर पूजा अर्चना की। तिलचौली, गजक व मूंगफली का प्रसाद चढ़ाया गया। उसके बाद सभी को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला व पुरुषों तक ने इकट्ठे बैठकर लोहड़ी गाई उन्होंने बहुत ही पुरानी व पारंपरिक लोहड़ियां से अपनी संस्कृति की झलक दिखाई। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि त्योहारों से रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है और आपसी प्रेम बना रहता है इस लोहड़ी के अवसर पर उन्होंने कहा कि मन से बुराइयों को निकाल कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए और आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना से जीवन यापन करें। स्थानीय लोगों ने लोहड़ी गाकर और महिलाओं ने साथ में बहुत ही मनमोहक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर गतवाड़ पंचायत प्रधान नवल बजाज, उप प्रधान अजय शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य चमन शर्मा, बृजलाल लखनपाल, प्रताप चंद, तिलक राज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन