{"_id":"69679884da244b0a74027013","slug":"parents-teachers-and-children-celebrated-lohri-at-majari-school-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-152138-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: मजारी स्कूल में अभिभावकों, अध्यापकों, बच्चों ने मनाई लोहड़ी पर्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: मजारी स्कूल में अभिभावकों, अध्यापकों, बच्चों ने मनाई लोहड़ी पर्व
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
मजारी स्कूल में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक लोहड़ी पर्व मनाते हुए। स्रोत: स्कूल प्रबंधन।
विज्ञापन
-अग्नि में मूंगफली, रेबड़ी की आहुति देकर की सभी के स्वास्थ्य की कामना
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मजारी में लोहड़ी पर्व को भारतीय संस्कृति अनुसार मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में सभी अध्यापक, अभिभावक और बच्चों ने पहले लकड़ी का ढेर लगाकर लोहड़ी जलाई। उसके बाद सभी ने सूर्य देव से विद्यालय उन्नति, सभी के सुख, स्वास्थ्य, शांति की प्रार्थना कर मूंगफली और रेबड़ियों की आहुति दी। अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर लोहड़ी गाकर अपनी इस प्राचीन परंपरा का निर्वाहन किया। प्रधानाचार्य सुरजीत ठाकुर ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व हमारे ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता को सिद्ध करता है। लाखों साल पूर्व जो काल गणना ऋषि मुनियों ने दी है, वह आज भी प्रासंगिक है। सौर गणना और चंद्र गणना अनुसार ही भारत के सारे मांगलिक कार्य किए जाते हैं। यह हमारी संस्कृति की श्रेष्ठता है। यह जरूरी है कि इन परंपराओं से आगामी पीढ़ी का भी जुड़ाव बना रहे। इसलिए ऐसे अवसर हर्षोल्लास सहित मनाने चाहिए। सभी अध्यापकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को रेबड़ी व मूंगफली बांट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान गुरमेल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, नीलम, अनुराधा शर्मा, राजेश कुमार, अमिता कुमारी, हरप्रीत कौर, सतनाम कौर, रेणु शर्मा, रेखा अत्री आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मजारी में लोहड़ी पर्व को भारतीय संस्कृति अनुसार मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में सभी अध्यापक, अभिभावक और बच्चों ने पहले लकड़ी का ढेर लगाकर लोहड़ी जलाई। उसके बाद सभी ने सूर्य देव से विद्यालय उन्नति, सभी के सुख, स्वास्थ्य, शांति की प्रार्थना कर मूंगफली और रेबड़ियों की आहुति दी। अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर लोहड़ी गाकर अपनी इस प्राचीन परंपरा का निर्वाहन किया। प्रधानाचार्य सुरजीत ठाकुर ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व हमारे ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता को सिद्ध करता है। लाखों साल पूर्व जो काल गणना ऋषि मुनियों ने दी है, वह आज भी प्रासंगिक है। सौर गणना और चंद्र गणना अनुसार ही भारत के सारे मांगलिक कार्य किए जाते हैं। यह हमारी संस्कृति की श्रेष्ठता है। यह जरूरी है कि इन परंपराओं से आगामी पीढ़ी का भी जुड़ाव बना रहे। इसलिए ऐसे अवसर हर्षोल्लास सहित मनाने चाहिए। सभी अध्यापकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को रेबड़ी व मूंगफली बांट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान गुरमेल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, नीलम, अनुराधा शर्मा, राजेश कुमार, अमिता कुमारी, हरप्रीत कौर, सतनाम कौर, रेणु शर्मा, रेखा अत्री आदि उपस्थित रहे।