{"_id":"69358111f43a1237260887b3","slug":"drunkards-create-ruckus-in-ghumarwin-as-the-evening-falls-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-149751-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं में शाम ढलते ही शराबी मचा रहे हुड़दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं में शाम ढलते ही शराबी मचा रहे हुड़दंग
विज्ञापन
घुमारवीं में शाम के समय नशे की हालत में झगड़ा करते लोग। संवाद
विज्ञापन
मीट-मछली की दुकानों और ढाबों के बाहर कर रहे सेवन
लोगों ने नियमित जांच और गश्त की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। शाम ढलते ही घुमारवीं में मीट-मछली की दुकानों और ढाबों के बाहर शराबियों का जमावड़ा लग रहा है। शहर और आसपास के रिहायशी इलाकों में नशे में धुत लोग आए दिन झगड़े और हंगामा करते हैं। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि कई दुकानों में खुलेआम शराब पीने की सुविधा उपलब्ध है, जहां खाने-पीने की व्यवस्था भी होती है। शाम होते ही इन स्थानों पर भीड़ जुटती है। वे नशे में झगड़े, मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। रिहायशी इलाकों निहारी, बाधाघाट, दधोल और पडयालग में स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ रही है। लोगों के अनुसार शराबियों के डगमगाते हुए सड़क पर चलने से राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार महिलाएं और स्कूली बच्चे भी इनके व्यवहार से दहशत में आ जाते हैं। देर रात नशे में धुत युवक बीच सड़क पर झगड़ा शुरू कर देते हैं।इजिससे यातायात बाधित होता है और माहौल तनावपूर्ण हो जाता है।
स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इलाके में पुलिस कभी-कभार गश्त करती दिखती है, लेकिन नियमित कार्रवाई न होने से शराबियों के हौसले बढ़ रहे हैं।
सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। ऐसी सभी दुकानों की नियमित चेकिंग शुरू की जाएगी, ताकि शराब पीने और हुड़दंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
-विशाल वर्मा, डीएसपी घुमारवीं
Trending Videos
लोगों ने नियमित जांच और गश्त की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। शाम ढलते ही घुमारवीं में मीट-मछली की दुकानों और ढाबों के बाहर शराबियों का जमावड़ा लग रहा है। शहर और आसपास के रिहायशी इलाकों में नशे में धुत लोग आए दिन झगड़े और हंगामा करते हैं। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि कई दुकानों में खुलेआम शराब पीने की सुविधा उपलब्ध है, जहां खाने-पीने की व्यवस्था भी होती है। शाम होते ही इन स्थानों पर भीड़ जुटती है। वे नशे में झगड़े, मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। रिहायशी इलाकों निहारी, बाधाघाट, दधोल और पडयालग में स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ रही है। लोगों के अनुसार शराबियों के डगमगाते हुए सड़क पर चलने से राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार महिलाएं और स्कूली बच्चे भी इनके व्यवहार से दहशत में आ जाते हैं। देर रात नशे में धुत युवक बीच सड़क पर झगड़ा शुरू कर देते हैं।इजिससे यातायात बाधित होता है और माहौल तनावपूर्ण हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इलाके में पुलिस कभी-कभार गश्त करती दिखती है, लेकिन नियमित कार्रवाई न होने से शराबियों के हौसले बढ़ रहे हैं।
सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। ऐसी सभी दुकानों की नियमित चेकिंग शुरू की जाएगी, ताकि शराब पीने और हुड़दंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
-विशाल वर्मा, डीएसपी घुमारवीं