{"_id":"694401ea42592fd34e0ab6fa","slug":"former-minister-rajendra-garg-was-upset-with-naddas-exposure-of-lies-rajiv-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150458-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"नड्डा के झूठ को उजागर करने से बौखलाए पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग : राजीव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नड्डा के झूठ को उजागर करने से बौखलाए पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग : राजीव
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-कोई भी बयान देने से पहले मुख्यमंत्री का पूरा भाषण ध्यान से सुनें पूर्व मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने संबोधन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के कथित झूठ को उजागर किए जाने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग बुरी तरह बौखला गए हैं। यही कारण है कि वे अब बचाव में झूठी बयानबाजी पर उतर आए हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री की प्रेस वार्ता के जवाब में यह बात घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कही।
राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री को कोई भी बयान देने से पहले मुख्यमंत्री का पूरा भाषण ध्यान से सुन लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2023 में आई आपदा का आकलन स्वयं केंद्रीय टीम ने किया था, लेकिन उस आकलन के अनुसार हुए नुकसान का केवल कुछ प्रतिशत हिस्सा ही हिमाचल प्रदेश को मिला। वहीं वर्ष 2025 में आई आपदा के लिए तो प्रदेश को केंद्र सरकार से कुछ भी नहीं मिला। कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा के समय 1500 करोड़ रुपये की जो घोषणा की थी, उसमें से हिमाचल प्रदेश को एक रुपया भी नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने यही सवाल केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष रखा था कि वह राशि आखिर कहां गई। इसके बावजूद नड्डा ने शिमला में आकर सरेआम झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया, जो उनकी पुरानी आदत रही है। वहीं पूर्व मंत्री गर्ग जिस 400 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं, वह कोई विशेष मदद नहीं बल्कि हिमाचल का वह हिस्सा है,जो हर राज्य को हर साल मिलता है। कहा कि जब मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर नड्डा की पोल खोली तो पूर्व मंत्री गर्ग बौखला गए। उन्होंने इंडोर स्टेडियम को लेकर भी भ्रम फैलाने की कोशिश की। यदि पिछली सरकार ने ही इंडोर स्टेडियम स्वीकृत कर उसका शिलान्यास कर दिया था तो फिर हाल ही में शिलान्यास किसने किया? वास्तव में कल मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया है, न कि किसी पुराने कार्य का। कहा कि स्वीकृति मिल चुकी है और अब निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा अलग से कोई विशेष बजट नहीं दिया गया है। कहा कि सच्चाई यह है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग अपना टिकट बचाने के लिए जगत प्रकाश नड्डा की ओर फैलाए गए झूठ को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं,लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है। न तो पूर्व मंत्री का टिकट बच पाएगा और न ही उनके नेता फैलाया गया झूठ छिप सकेगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। घुमारवीं में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने संबोधन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के कथित झूठ को उजागर किए जाने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग बुरी तरह बौखला गए हैं। यही कारण है कि वे अब बचाव में झूठी बयानबाजी पर उतर आए हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री की प्रेस वार्ता के जवाब में यह बात घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कही।
राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री को कोई भी बयान देने से पहले मुख्यमंत्री का पूरा भाषण ध्यान से सुन लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2023 में आई आपदा का आकलन स्वयं केंद्रीय टीम ने किया था, लेकिन उस आकलन के अनुसार हुए नुकसान का केवल कुछ प्रतिशत हिस्सा ही हिमाचल प्रदेश को मिला। वहीं वर्ष 2025 में आई आपदा के लिए तो प्रदेश को केंद्र सरकार से कुछ भी नहीं मिला। कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा के समय 1500 करोड़ रुपये की जो घोषणा की थी, उसमें से हिमाचल प्रदेश को एक रुपया भी नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने यही सवाल केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष रखा था कि वह राशि आखिर कहां गई। इसके बावजूद नड्डा ने शिमला में आकर सरेआम झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया, जो उनकी पुरानी आदत रही है। वहीं पूर्व मंत्री गर्ग जिस 400 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं, वह कोई विशेष मदद नहीं बल्कि हिमाचल का वह हिस्सा है,जो हर राज्य को हर साल मिलता है। कहा कि जब मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर नड्डा की पोल खोली तो पूर्व मंत्री गर्ग बौखला गए। उन्होंने इंडोर स्टेडियम को लेकर भी भ्रम फैलाने की कोशिश की। यदि पिछली सरकार ने ही इंडोर स्टेडियम स्वीकृत कर उसका शिलान्यास कर दिया था तो फिर हाल ही में शिलान्यास किसने किया? वास्तव में कल मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया गया है, न कि किसी पुराने कार्य का। कहा कि स्वीकृति मिल चुकी है और अब निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा अलग से कोई विशेष बजट नहीं दिया गया है। कहा कि सच्चाई यह है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग अपना टिकट बचाने के लिए जगत प्रकाश नड्डा की ओर फैलाए गए झूठ को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं,लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है। न तो पूर्व मंत्री का टिकट बच पाएगा और न ही उनके नेता फैलाया गया झूठ छिप सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन