{"_id":"6930493d38df7cda430a0b32","slug":"meeting-of-bdtc-in-bilaspur-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149551-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कल एक मंच पर आएं सभी ट्रांसपोर्टर : नंद लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कल एक मंच पर आएं सभी ट्रांसपोर्टर : नंद लाल
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीटीएस में महाधिवेशन को लेकर विवाद पर बोले पूर्व चेयरमैन
कहा, साल 2000 की तर्ज पर हों कार्यकारिणी के चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। सीमेंट व क्लिंकर की ढुलाई करने वाली ट्रक परिवहन सभा बीडीटीएस में इन दिनों वार्षिक महाधिवेशन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच बीडीटीएस के पूर्व चेयरमैन और हरनोड़ा वार्ड-14 से नंद लाल ठाकुर ने संगठन के भीतर उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ सदस्य लगातार महाधिवेशन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो ट्रांसपोर्टरों के हितों से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि यदि 5 दिसंबर को महाधिवेशन को जानबूझकर स्थगित करवाया जा रहा है, तो सभी ट्रांसपोर्टर उसी दिन बीडीटीएस सभागार में पहुंचकर अपनी राय खुलकर रखें। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि वे कार्यकारिणी पर भी अपनी बात रखें कि काम सुचारु रूप से हो रहा है या नहीं। 5 दिसंबर को सभा में उपस्थित होने से न तो कोर्ट आदेश की अवमानना होगी और न ही किसी प्रकार का अनादर। बल्कि इससे संस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य हमेशा अपने स्वार्थ के लिए प्रबंधन की सुचारु गतिविधियों को बाधित करते हैं, जो संगठन के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने ऐसे सदस्यों से आग्रह किया कि वे बीडीटीएस के हितों की परवरिश करें, क्योंकि संस्था का नुकसान आने वाली पीढ़ी को भी भुगतना पड़ेगा। मीडिया में बयान देना, अनावश्यक टिप्पणी करना और हर छोटे मामले को कोर्ट तक ले जाना किसी भी तरह शोभनीय नहीं। मतभेद हैं तो बैठकर हल किए जा सकते हैं। कहा कि अधिकतर ट्रांसपोर्टर, प्रभावित जनमानस चाहते हैं कि वार्षिक अधिवेशन समय पर हो ताकि संगठन की गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से चल सकें। नंद लाल ठाकुर ने वर्ष 2000 की चुनाव प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधान राम दास ठाकुर के समय में वार्ड वाइज चुनाव की व्यवस्था की गई थी, जिससे 21 वार्डों में होने वाले चुनावों में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगा था। इसलिए इस बार भी उसी तर्ज पर चुनाव करवाए जाने चाहिए ताकि प्रक्रिया पारदर्शी हो और सभा की विश्वसनीयता बनी रहे।
Trending Videos
कहा, साल 2000 की तर्ज पर हों कार्यकारिणी के चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। सीमेंट व क्लिंकर की ढुलाई करने वाली ट्रक परिवहन सभा बीडीटीएस में इन दिनों वार्षिक महाधिवेशन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच बीडीटीएस के पूर्व चेयरमैन और हरनोड़ा वार्ड-14 से नंद लाल ठाकुर ने संगठन के भीतर उत्पन्न हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ सदस्य लगातार महाधिवेशन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो ट्रांसपोर्टरों के हितों से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि यदि 5 दिसंबर को महाधिवेशन को जानबूझकर स्थगित करवाया जा रहा है, तो सभी ट्रांसपोर्टर उसी दिन बीडीटीएस सभागार में पहुंचकर अपनी राय खुलकर रखें। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि वे कार्यकारिणी पर भी अपनी बात रखें कि काम सुचारु रूप से हो रहा है या नहीं। 5 दिसंबर को सभा में उपस्थित होने से न तो कोर्ट आदेश की अवमानना होगी और न ही किसी प्रकार का अनादर। बल्कि इससे संस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य हमेशा अपने स्वार्थ के लिए प्रबंधन की सुचारु गतिविधियों को बाधित करते हैं, जो संगठन के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने ऐसे सदस्यों से आग्रह किया कि वे बीडीटीएस के हितों की परवरिश करें, क्योंकि संस्था का नुकसान आने वाली पीढ़ी को भी भुगतना पड़ेगा। मीडिया में बयान देना, अनावश्यक टिप्पणी करना और हर छोटे मामले को कोर्ट तक ले जाना किसी भी तरह शोभनीय नहीं। मतभेद हैं तो बैठकर हल किए जा सकते हैं। कहा कि अधिकतर ट्रांसपोर्टर, प्रभावित जनमानस चाहते हैं कि वार्षिक अधिवेशन समय पर हो ताकि संगठन की गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से चल सकें। नंद लाल ठाकुर ने वर्ष 2000 की चुनाव प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधान राम दास ठाकुर के समय में वार्ड वाइज चुनाव की व्यवस्था की गई थी, जिससे 21 वार्डों में होने वाले चुनावों में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगा था। इसलिए इस बार भी उसी तर्ज पर चुनाव करवाए जाने चाहिए ताकि प्रक्रिया पारदर्शी हो और सभा की विश्वसनीयता बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन