{"_id":"692eeedfab2daa54710a2fdc","slug":"notice-to-school-principal-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149478-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अव्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अव्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लस्टर लेवल कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों ने जताई थी नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा में हाल ही में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अव्यवस्थाओं को लेकर अब शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था, बच्चों व अभिभावकों की नाराजगी, वरिष्ठ अधिकारियों के एतराज के बाद शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर ने कपाहड़ा और अन्य स्कूल के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हाल ही में कपाहड़ा स्कूल में हुए वार्षिक पारितोषिक समारोह में कुल 11 स्कूलों के 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। भीड़ अधिक होने और प्रबंधन कमजोर रहने के कारण कार्यक्रम पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया। कई बच्चों की प्रस्तुतियां बीच में रोक दी गईं, जबकि कुछ को मंच पर आने का मौका ही नहीं मिला। इससे बच्चे और उनके अभिभावक मायूस होकर लौटे।
इसी दौरान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कर्मचारियों पर अव्यवस्था को लेकर भड़कते नजर आए। बच्चों को 4–5 किलोमीटर दूर स्थित स्कूलों से लाना भी शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती रहा। समय कम और भीड़ अधिक होने के कारण पुरस्कार भी जल्दबाजी में बांटे गए। कार्यक्रम की अव्यवस्था पर गंभीर संज्ञान लेते हुए शिक्षा उपनिदेशक रेणू कौशल बिलासपुर ने कपाहड़ा और कुछ अन्य स्कूलों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि इतने अधिक स्कूलों को एक ही कार्यक्रम में क्यों शामिल किया गया, बच्चों और अभिभावकों को निराश होने की नौबत क्यों आई, कार्यक्रम संचालन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है? इसके साथ ही कपाहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश भी दिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बरठीं (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा में हाल ही में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अव्यवस्थाओं को लेकर अब शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था, बच्चों व अभिभावकों की नाराजगी, वरिष्ठ अधिकारियों के एतराज के बाद शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर ने कपाहड़ा और अन्य स्कूल के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हाल ही में कपाहड़ा स्कूल में हुए वार्षिक पारितोषिक समारोह में कुल 11 स्कूलों के 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। भीड़ अधिक होने और प्रबंधन कमजोर रहने के कारण कार्यक्रम पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया। कई बच्चों की प्रस्तुतियां बीच में रोक दी गईं, जबकि कुछ को मंच पर आने का मौका ही नहीं मिला। इससे बच्चे और उनके अभिभावक मायूस होकर लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कर्मचारियों पर अव्यवस्था को लेकर भड़कते नजर आए। बच्चों को 4–5 किलोमीटर दूर स्थित स्कूलों से लाना भी शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती रहा। समय कम और भीड़ अधिक होने के कारण पुरस्कार भी जल्दबाजी में बांटे गए। कार्यक्रम की अव्यवस्था पर गंभीर संज्ञान लेते हुए शिक्षा उपनिदेशक रेणू कौशल बिलासपुर ने कपाहड़ा और कुछ अन्य स्कूलों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि इतने अधिक स्कूलों को एक ही कार्यक्रम में क्यों शामिल किया गया, बच्चों और अभिभावकों को निराश होने की नौबत क्यों आई, कार्यक्रम संचालन में लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है? इसके साथ ही कपाहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश भी दिया गया है।